Advertisment

Shoaib Akhtar on IND vs PAK: 'मैं दिल्ली आता रहता हूं, मेरा आधार कार्ड बन गया है', शोएब अख्तर के बयान पर मचा तहलका

दरअसल, कतर की राजधानी दोहा इस वक्त में लीजेंड लीग क्रिकेट खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में तीन टीमों ने हिस्सा लिया है. इनमें एशिया लॉयन्स , इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स का नाम शामिल है. बीते मंगलवार को इंडिया महाराजा और एशिया लॉयन्स के बीच मुका

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
shoaib akhtar adhr card

Shoaib Akhtar( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Shoaib Akhtar India vs Pakistan Asia Cup 2023: पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख़्तर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. वह भारत के खिलाड़ियों के बारे में अक्सर अपना बयान देते रहते हैं. वह टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ अपना रिश्ते के बारे में भी सार्वजनिक मंचों पर खुल के बोलते हैं. लेकिन इस बार इस बार शोएब अख्तर के एक बयान सुर्खियां बना हुआ है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शोएब ने भारत की तारीफ की है और कहा है कि उन्हें इंडिया पसंद है और वह अक्सर दिल्ली आते-जाते रहते हैं. इसके बाद शोएब अख्तर की इस बात ने भारत और पाकिस्तान में तहलका मचा दिया जब उन्होंने कहा कि उनका आधार कार्ड भी बन गया है.

दरअसल, कतर की राजधानी दोहा इस वक्त में लीजेंड लीग क्रिकेट खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में तीन टीमों ने हिस्सा लिया है. इनमें एशिया लॉयन्स , इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स का नाम शामिल है. बीते मंगलवार को इंडिया महाराजा और एशिया लॉयन्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में इंडिया महाराजा ने एशिया लॉयन्स  को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. अख्तर एशिया लायंस की टीम का हिस्सा है. उन्होंने एक मैच खेला, जिसमें उन्होंने एक ओवर भी फेंका. उनके गेंदबाजी में पहले जैसी स्पीड और धार दिखाई नहीं दी. 47 वर्षीय शोएब एक ओवर के बाद ही इतना थक गए कि उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 के लिए SRH ने लॉन्च की नई जर्सी, क्रिएटिव मूड में नजर आए मयंक, उमरान और वाशिंगटन 

अख्तर ने मैच के बाद कहा, 'मुझे भारत बहुत पसंद है। मैं दिल्ली आता रहता हूं. मेरा आधार कार्ड बन गया है, और कुछ नहीं बचा. मैं चाहता हूं कि इस साल का एशिया कप पाकिस्तान में ही हो और इसके फाइनल मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हों. मैं वास्तव में भारत में खेलने को मिस करता हूं. भारत ने मुझे अपार प्यार दिया है. एशिया कप पाकिस्तान या श्रीलंका में होना चाहिए.'

यह भी पढ़ें: IPL 2023: यूं ही नहीं दिल्ली कैपिटल्स ने सौंपी डेविड वार्नर को जिम्मेदारी, कप्तानी आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान

शोएब अख्तर ने विराट कोहली की भी तारीफ की है. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में तीन साल बाद रेड बॉल क्रिकेट में शानदार शतक लगाया है. इसपर शोएब अख्तर ने कहा, मैं विराट कोहली के वापसी देख हैरान नहीं हूं. वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं.' बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए चौथा और आखिरी टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 186 रनों की शानदार पारी खेली थी. 

asia-cup-2023 india-vs-pakistan-asia-cup-2023 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 shoaib akhtar Asia Cup 2023 host asia cup 2023 host country shoaib akhtar on asia cup 2023 india vs pakistna भारत बनाम पाकिस
Advertisment
Advertisment