भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. पिछले ढाई साल से उनके बल्ले से कोई बड़ा स्कोर नहीं आया है. इन दिनों विराट कोहली को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है. क्रिकेट जगत के कुछ लोग उन्हें टीम से बाहर करने की बात करे हैं, तो कुछ लोग उन्हें ब्रेक लेने की सलाह दे रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने विराट कोहली को सपोर्ट किया है. अख्तर ने कहा कि कोहली ने 70 अंतरराष्ट्रीय शतक घर के आंगन में या कैंडी क्रश वीडियो गेम खेलते हुए नहीं लगाए हैं.
अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा 'लोग मुझे कहते हैं कि विराट कोहली के करियर में कुछ नहीं रहा. वे आने वाले वक्त में कुछ नहीं कर पाएंगे, लेकिन मैं विराट का समर्थन इसलिए कर रहा हूं क्यों कि यह कोई खालाजी का घर नहीं है जो 70 शतक लगा दिए. ये कोई कैंडी क्रश नहीं हो रहा, जो अगले ने 70 सौ कर दिए. यह वही कर सकता है तो जो महान होता है.'
यह भी पढ़ें: टीम से बाहर बिठाने की हो रही मांग, Virat Kohli ने पोस्ट के जरिए दिया जवाब
शोएब अख्तर ने कहा, 'विराट कोहली को अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने की जरूरत है. अगर आप प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो इसमें कुछ गलत नहीं है. ये सब होता रहता है. ऐसा हो रहा है ताकि आप बेहतर क्रिकेटर बन सके. आपको डरने की जरूरत नहीं. किसी को एहसास करना होगा कि वो मुश्किल क्रिकेटर के खिलाफ कुछ बोल रहा है. यह जरूरी है कि आप विकेट पर खड़े रहे, पिच पर कुछ समय बिताएं जो कि आपके लिए बेहतर होगा. आप सोशल मीडिया से दूर रहे और आलोचनाओं पर ध्यान नहीं दें.'
रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा, 'विराट का कुछ चीजों पर फोकस करना है. परफॉर्म नहीं हुआ तो कोई बात नहीं, लोग बाहर निकालने का कह रहे हैं तो क्या हुआ. ये जो सारी चीजें हो रही हैं ये आपको बड़ा बनाने के लिए हो रही हैं. आपको इन सबसे डरना नहीं है. आप अभी बहुत छोटे हो और फिट भी हो.'