Shoaib Akhtar: 'सौरभ गांगुली की पसली पर मारने का था प्लान', 23 साल बाद शोएब अख्तर का खुलासा

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक खुलासा किया है. जिसको सुनकर सब चौंक जाएंगे. शोएब अख्तर ने उस वनडे मैच का जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) को चोटिल किया था. 

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
akhtar  2

Shoaib Akhtar vs Team India( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) की टीम जब भी क्रिकेट के मैदान में एक दूसरे से भिड़ती तो हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिलता है. दोनों देशों के खिलाड़ी पर भी मैच जीतने का दबाव रहता है. मैच जीतने के लिए खिलाड़ी अपनी पूरी ताकत झोंक देते हैं. मुकाबले में खिलाड़ी चोट पहुंचाने के लिए भी तैयार रहते हैं. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक खुलासा किया है. जिसको सुनकर सब चौंक जाएंगे. शोएब अख्तर ने उस वनडे मैच का जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) को चोटिल किया था. 

शोएब अख्तर ने 23 साल पहले भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले को लेकर खुलासा किया है. शोएब ने कहा कि उस मैच में पाकिस्तान की टीम ने सौरभ गांगुली समेत कई और खिलाड़ियों को जानबूझ कर चोटिल करने की रणनीति बनाई थी.

शोएब अख्तर ने जिस मैच का जिक्र किया है यह वनडे मैच साल 1999 में मोहाली (Mohali) में खेला गया था. इस मैच को लेकर वीरेंद्र सहवाग (Virendra Shahwag) और शोएब अख्तर के बीच स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) पर बातचीत हो रही थी.

इस दौरान शोएब अख्तर ने कहा, 'मैं उस मैच में लगातार बल्लेबाज के सिर और पसली पर निशाना बनाने की कोशिश कर रहा था. हमने सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) के पसलियों पर बॉल मारने की रणनीति बनाई थी. मजे की बात यह है कि यह रणनीति एक दिन पहले पूरी टीम ने मिलकर बनाई थी.'

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: विराट कोहली के इस रिकॉर्ड के सामने कोई नहीं टिक पाएगा!

पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा, 'टीम मीटिंग में मुझसे कहा गया था कि मैं सिर्फ बल्लेबाजों को चोट पहुंचाने की कोशिश करूंगा. मैंने पूछा कि बल्लेबाज को आउट नहीं नहीं करना है क्या? तब मीटिंग में मुझसे कहा कि यह हमारा काम है. तुम्हारे पास स्पीड है, बस तुम बल्लेबाज को परेशान करने की कोशिश करना, बाकी हम देख लेंगे.'

यह सुनते ही सहवाग ने तपाक से कहा कि मुझे यकीन है की सौरभ गांगुली यह प्रोग्राम देख रहे होंगे और जब तुमसे मिलेंगे तो इस बारे में चर्चा जरूर करेंगे. इस पर जवाब देते हुए अख्तर ने कहा, 'हां, मैंने बाद में गांगुली को बताया था कि हमारा प्लान तुम्हें आउट करना नहीं था, बल्कि तुम्हारी पसलियों पर बॉल मारने का था.;

india vs pakistan match Sourav Ganguly सौरव गांगुली शोएब अख्तर Virender Sehwag वीरेंद्र सहवाग Shoaib Akhtar target Sourav Ganguly Shoaib Akhta Shoaib Akhtar Sourav Ganguly 1999 Mohali ODI Shoaib Akhtar virender sehwag
Advertisment
Advertisment
Advertisment