Shoaib Malik : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बने हुए हैं. पहले वह अपनी तीसरी शादी के चलते सुर्खियों में थे, लेकिन अब उनपर 'मैच फिक्सिंग' का आरोप लगा है. उन्होंने BPL में एक मैच के दौरान ऐसी हरकत की, जिसके बाद से ही उनपर फिक्सिंग का शक किया जा रहा है. इसी के चलते बांग्लादेश प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी फॉर्च्यून बरिशाल ने उनके साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट सस्पैंड कर दिया है. ये कहना गलत नहीं होगा की शोएब की मुश्किलें अब और बढ़ने वाली हैं...
Shoaib Malik ने फेंकी नो बॉल
शोएब मलिक बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फॉर्च्यून बारिशल की तरफ से खेल रहे थे. शोएब ने 22 जनवरी को मीरपुर में खुलना टाइगर्स के खिलाफ खेले गए एक मैच में लगातार 3 नो बॉल फेंकी थी. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शंस सामने आ रहे हैं. इस मामले को अब गंभीरता से लिया जा रहा है और बताया जा रहा है कि इसपर अब शोएब की उन 3 नो बॉल वाले मामले पर मैच फिक्सिंग की जांच होगी. यदि वह इसके दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें कड़ी सजा मिल सकती है. जी हां, यदि शोएब पर किया जा रहा ये शक सही साबित होता है, तो उन्हें हमेशा-हमेशा के लिए BPL से बैन कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : Rohit Sharma : फील्डिंग में विराट को टक्कर दे रहे रोहित शर्मा, हैदराबाद में बना दिया बड़ा रिकॉर्ड
शोएब मलिक पर क्यों उठ रहे ये सवाल
22 जनवरी को खुलना टाइगर्स के साथ खेले गए मुकाबले में शोएब मलिक ने पावर प्ले में चौथा ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने लगातार 2 नो बॉल फेंकी, जिसमें दूसरी नोबॉल पर उन्हें चौका पड़ा. वहीं आखिरी बॉल फ्री हिट रही, जिसपर बल्लेबाज ने छक्का बटोरा. इस तरह शोएब ने अपने ओवर में 18 रन लुटा दिए. मलिक द्वारा की गई 3 नोबॉल को सोशल मीडिया पर फैंस ने आड़े हाथ लिया. अब देखने वाली बात है कि जांच में मलिक निर्दोष पाए जाते हैं, या फिर जानबूझकर उन्होंने नो बॉल फेंकी और मैच फिक्सिंग की. बताते चलें, हाल ही में शोएब ने सानिया मिर्जा को तलाक देकर पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से तीसरी शादी की.
Source : Sports Desk