Advertisment

'द्रविड़ में जरा सा भी घमंड नहीं...', पाकिस्तान से आई अपने कोच के लिए तारीफें, पढ़कर खुश हो जाएंगे आप

Rahul Dravid : पाकिस्तान से भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ की तारीफ आई है. उनका कहना है कि द्रविड़ में थोड़ा सा भी घमंड नहीं है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Rahul Dravid

Rahul Dravid( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Rahul Dravid : भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ ना केवल अपने गेम बल्कि अपनी सादगी और जेन्टलमेन बिहेवियर के लिए भी पूरी दुनिया में मशहूर हैं. द्रविड़ ने दुनियाभर के मैदानों पर रन बनाए, लेकिन उन्हें शायद ही मैदान पर या उससे बाहर कभी भी गुस्से में देखा होगा. वो हर किसी से मुस्कुराकर मिलने और बात करने वाले व्यक्ति हैं. अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक ने भी मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ की तारीफ की है और कहा कि उनमें थोड़ा सा भी घमंड नहीं है...

Rahul Dravid की शोएब मलिक ने की तारीफ

दुनियाभर के क्रिकेटर्स के आपको फैंस और हेटर्स दोनों मिलेंगे. लेकिन, Rahul Dravid उन चुनिंदा क्रिकेटर्स में से हैं, जिन्हें हर कोई पसंद करता है. जी हां, पाकिस्तान में भी उन्हें काफी पसंद किया जाता है. अब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक ने द्रविड़ से जुड़ा किस्सा बताते हुए कहा, ‘हम पाकिस्‍तान से न्‍यूजीलैंड आ रहे थे. इसी फ्लाइट में भारत की अंडर-19 टीम भी सफर कर रही थी. द्रविड़ उस समय भारत की जूनियर टीम के कोच हुआ करते थे. मैं सो रहा था, मुझसे बात करने के लिए उन्‍होंने 2 घंटे तक मेरे जागने का इंतजार किया. वे मुझसे यह जानना चाहते थे कि मैंने इतनी अधिक बार टीम में कामयाबी के साथ वापसी कैसे की और इसकी प्रेरणा मुझे कहां से मिली. उस समय मैं भी पाकिस्‍तान की अंडर-19 टीम से जुड़ा हुआ था. वापसी करने के पीछे की मानसिकता के बारे में मेरी उनसे विस्‍तार से बात हुई.’

ये भी पढ़ें : 'इसे तो बंगाली आती है', धोनी ने बांग्लादेशी टीम के उड़ा दिए थे होश, खुद सुनाया किस्सा

राहुल द्रविड़ में नहीं है अहंकार

राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया की वॉल के रूप में जाना जाता था. क्योंकि, जब एक बार वो क्रीज पर सेट हो जाते थे, तो गेंदबाज के लिए विकेट चटकाना मुश्किल से भी ज्यादा मुश्किल होता था. उन्होंने भारत को अनगिनत मुकाबलों में जीत दिलाई. अब मलिक ने आगे कहा, "इस घटना के बारे में बात करते हुए मैं बस ये बताना चाहता हूं कि उनमें (द्रविड़ में) कोई अहंकार नहीं है. वे नई चीजें सीखना चाहते हैं. अपने क्रिकेट करियर में ही द्रविड़ ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. सीखने की प्रक्रिया कभी खत्‍म नहीं होती और देखिए भारतीय टीम आज कहां खड़ी है."

Source : Sports Desk

Team India Rahul Dravid PAKISTAN CRICKET TEAM Shoaib Malik टीम इंडिया World Cup 2023 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 शोएब मलिक पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम
Advertisment
Advertisment
Advertisment