Advertisment

Shreyas Iyer: साल 2022 में दिखा है श्रेयस अय्यर का जलवा, इस मामले में बने नंबर-1

बांग्लादेश के खिलाफ खेला जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर नाबाद हैं. अय्यर ने अपनी इस पारी की बदौलत इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shreyas Iyer: साल 2022 में दिखा है श्रेयस अय्यर का जलवा, इस मामले में बने नंबर-1

Shreyas Iyer( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Shreyas Iyer Record: टीम इंडिया (Team India) के मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का इस साल अबतक शानदार प्रदर्शन रहा है. अय्यर साल 2022 में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि अय्यर ने इस साल भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट खेला है. जबकि सूर्यकुमार यादव ने टी20 मुकाबले ज्यादा खेले हैं. अय्यर ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ 82 रनों की शानदार पारी खेल यह खास उपलब्धि हासिल की है.

अय्यर ने बांग्लादेश के खिलाफ हासिल की खास उपल्बिध

बांग्लादेश के खिलाफ खेला जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर नाबाद हैं. अय्यर ने अपनी इस पारी की बदौलत इस साल भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस साल अबतक कुल 1571 रन बनाए हैं. जिसमें से 384 टेस्ट में, 724 वनडे में और 463 रन टी20 में बनाए हैं. जबकि सूर्याकुमार यादव ने इस साल 1424 रन बनाए हैं, जिसमें से 1164 रन टी20 इंटरनेशनल का और 260 रन वनडे का है.

यह भी पढ़ें: IND vs BAN 1st Test: स्टम्प हिला, लाइट भी जली, फिर भी नॉटआउट रहे अय्यर, देखें वीडियो

अय्यर ने सबसे तेज वनडे में पूरे किए 1500 का आंकड़ा

इसके अलावा अय्यर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1500 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने यह आंकड़ा वनडे के 35 पारियों में हासिल किया है. वहीं केएल राहुल ने 36 पारियों में 1500 के इस आंकड़े को पार किया था. श्रेयस अय्यर ने वनडे इंटरनेशनल में अब तक 48.30 की औसत से कुल 1537 रन बना चुके हैं.

यह भी पढ़ें: ब्रॉड के 6 छक्कों से पहले युवराज सिंह से भिड़ने वाले Andrew Flintoff का हुआ एक्सीडेंट

  • साल 2022 में भारत के लिए अय्यर ने बनाए सर्वाधिक रन 
  • इस मामले में अय्यर ने सूर्याकुमार यादव को पछाड़ा
  • इस साल अय्यर ने 1571 रन और सूर्या ने 1424 रन बनाए हैं
उप-चुनाव-2022 shreyas-iyer SURYAKUMAR YADAV श्रेयस अय्यर Most Runs In 2022 Most International runs Shreyas Iyer make most international runs for India in 2022 most runs for India in 2022 most international runs for India
Advertisment
Advertisment