Shreyas Iyer : भारतीय स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की ताजा फिटनेस अपडेट सामने आई है, जिसके बाद चारों तरफ इसी की चर्चा है. असल में, हाल ही में अय्यर ने कमर में दर्द का हवाला देते हुए रणजी ट्रॉफी मैच ना खेलने का फैसला किया था. मगर, अब नेशनल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से अय्यर की जो फिटनेस रिपोर्ट सामने आई है, उसके हिसाब से वह फिट हैं और आगामी रणजी मैच खेल सकते हैं. ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या रणजी ना खेलने के लिए अय्यर ने झूठ का सहारा लिया था...
Shreyas Iyer ने किया कमर दर्द का बहाना
साउथ अफ्रीका दौरे पर खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. इसके बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रणजी मुकाबले खेलकर लय हासिल करने को कहा था. तब अय्यर ने घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और एक मैच खेला. इसके बाद इंग्लैंड के साथ हो रही टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में उन्हें शामिल किया गया. मगर, फिर भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 मैचों के लिए स्क्वाड से बाहर कर दिया. साथ ही अय्यर को एक बार फिर रणजी खेलने के निर्देश दिए गए. लेकिन, इस बार अय्यर ने कमर दर्द बताकर घरेलू मैचों से पीछा छुड़ा लिया.
NCA ने पकड़ा बहाना
बीसीसीआई की ओर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में आने वाले सभी प्लेयर्स को कहा गया है कि वह यदि राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना है. लेकिन मुंबई क्रिकेट संघ के सूत्रों के मुताबिक, श्रेयस अय्यर ने पीठ दर्द की शिकायत के कारण बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्राफी क्वार्टर फाइनल मैच से दूरी बना ली थी. मगर फिर, BCCI के निर्देश पर NCA में उनका फिटनेस टेस्ट हुआ. यहां उनका बहाना पकड़ा गया और वह फिट नजर आए. अब उन्हें एक बार फिर बड़ौदा के खिलाफ मुकाबले में उतरने को कहा गया है. नेशनल क्रिकेट एकेडमी में खेल विज्ञान और मेडिसिन के प्रमुख नितिन पटेल ने इस बात की पुष्टि की है कि Shreyas Iyer को कोई ताजा चोट नहीं है और वह शुक्रवार से शुरू होने वाले मैच के लिए पूरी तरह फिट हैं. बता दें, 23 फरवरी से मुंबई और वडोदरा के बीच क्वार्टरफाइनल मैच खेला जाने वाला है.
ये भी पढ़ें : Shubman Gill ने पूरी की फैन की स्पेशल डिमांड, तो वायरल हुआ कमेंट, जानें क्या है मामला
Source : Sports Desk