/newsnation/media/media_files/2025/02/19/XT2NZflZpM7ekZvsXFTt.jpg)
ICC Ranking shubman gill Photograph: (Social media)
ICC ODI Ranking: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी. मेगा इवेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत करे उससे पहले ही शुभमन गिल के लिए एक काफी अच्छी खबर सामने आ रही है. ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल नंबर-1 पर पहुंच गए हैं और उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बाबर आजम को पीछे छोड़ा है.
बाबर आजम को पीछे छोड़ नंबर-1 बने शुभमन गिल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को बड़ा झटका लगा, जब शुभमन गिल ने उन्हें नंबर-1 वनडे रैंकिंग में पीछे छोड़ा.
जी हां, बाबर (773) दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं और नए नंबर 1 से 23 रेटिंग अंक पीछे हैं, जबकि भारत के कप्तान रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर बने हुए हैं और अपने साथी भारतीय सलामी बल्लेबाज से 45 रेटिंग अंक पीछे हैं. आपको बता दें, गिल 796 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं.
India’s prolific batter and Sri Lanka’s ace spinner the big winners in the latest ICC Men’s Player Rankings ahead of the #ChampionsTrophy 🏏https://t.co/rUB3vR3dxh
— ICC (@ICC) February 19, 2025
दूसरी बार गिल ने हासिल की ये उपलब्धि
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने वनडे रैंकिंग की बादशाहत दूसरी बार हासिल की है. इससे पहले इस बल्लेबाज ने आईसीसी मेन्स वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ये उपलब्धि हासिल की थी और वह वनडे क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज बने थे. उस वक्त भी गिल ने बाबर आजम को पीछे छोड़ा था.
टॉप-10 में शामिल हैं 4 बल्लेबाज
अगर आप ताजा वनडे रैंकिंग पर गौर करें, तो इसमें टॉप-10 में आपको 4 भारतीय नजर आएंगे. टेबल टॉपर शुभमन गिल (796), फिर रोहित शर्मा (761), विराट कोहली (727) और श्रेयस अय्यर 9वें नंबर पर (679) हैं. अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान यदि भारतीय क्रिकेटर्स अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो जाहिर तौर पर इस रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों को फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK से RCB तक, आईपीएल 2025 में किस टीम के कप्तान की सैलरी है सबसे ज्यादा और सबसे कम
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: दुबई में इन भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों का है जलवा, कई तो अभी भी हैं टीम का हिस्सा