Advertisment

Shubman Gill Captaincy: टीम इंडिया की कप्तानी के दावेदार हैं शुभमन गिल, कैप्टेंसी रिकॉर्ड्स दे रहे गवाही

Shubman Gill Captaincy Records: शुभमन गिल को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी जा सकती है या नहीं? आइए आंकड़ों से समझते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Shubman Gill Captaincy Records

Shubman Gill Captaincy Records( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Shubman Gill Captaincy Records: शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को टी-20 सीरीज मेें 4-1 से हरा दिया है. लेकिन, इसके बाद भी उनकी कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा ने तो गिल को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि उनकी कप्तानी में क्लियरिटी नहीं है. तो आइए हम आपको शुभनन गिल के कैप्टेंसी रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं कि, जिनसे आप उनकी कप्तानी के बारे में समझ सकते हैं...

पहली बार की टीम इंडिया की कप्तानी

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के बाद रोहित शर्मा सहित ज्यादातर सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया. तब भारत की बी टीम को जिम्बाब्वे दौरे पर भेजा गया, जिसकी कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई. गिल की कप्तानी में भारत को सीरीज के पहले मैच में हार जरूर मिली, लेकिन फिर टीम ने मजबूती से वापसी की और 5 मैचों की टी-20 सीरीज को 4-1 से जीतकर अपने नाम कर लिया. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि शुभमन गिल के कैप्टेंसी करियर की अच्छी शुरुआत हुई है. 

इस सीरीज को जीतने के साथ ही शुभमन गिल ने बड़ा कारनामा कर दिखाया. वह सिर्फ दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने विदेशी धरती पर 4-1 से टी20 सीरीज सीरीज जीतने का कारनामा किया है. इस मामले में विराट कोहली पहले नंबर पर हैं, जिनकी कप्तानी में 2019-20 में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को उसके घर में 5 मैचों की सीरीज में 5-0 से हराया था.

IPL में कैसा है शुभमन गिल का प्रदर्शन

हार्दिक पांड्या के जाने के बाद गुजरात टायटंस ने शुभमन गिल को टीम की कप्तानी सौंप दी थी. हालांकि, आईपीएल 2024 में गिल ने 12 मैचों में कप्तानी की, जिसमें से 5 मैचों में जीत हासिल की और 7 में गुजरात को हार का सामना करना पड़ा. यानि गिल का विनिंग प्रतिशत 41.66 रहा. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा से पहले भारत के लिए गोल्ड जीत चुका है ये एथलीट, आज नाम भी नहीं किसी को याद!

Source : Sports Desk

cricket news in hindi शुभमन गिल Shubman Gill shubman gill news Shubman Gill Records हरियाली तीज 2024 के लिए मेहंदी डिजाइन Shubman Gill Captaincy Records Shubman Gill ipl Captaincy Records Captaincy Records
Advertisment
Advertisment
Advertisment