Shubaman Gill Injury Update : भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया विशाखापट्टनम टेस्ट मेजबानों के नाम रहा. भारत ने 106 रनों से बडी जीत अपने नाम की. मगर, इस बीच शुभमन गिल की इंजरी ने सभी की चिंता बढ़ा दी. असल में, इंग्लैंड के साथ खेले गए विशाखापट्टनम टेस्ट के चौथी पारी में शुभमन गिल फील्डिंग के लिए नहीं आए. तब बीसीसीआई ने जानकारी दी कि गिल इंजरी के कारण फील्डिंग करने नहीं उतरे. हालांकि, मैच खत्म होने के बाद गिल ने खुद अपनी इंजरी पर अपडेट दिया है...
शुभमन गिल नहीं की फील्डिंग
भारतीय स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) फॉर्म में लौट चुके हैं. सोमवार को विशाखापट्टनम टेस्ट की आखिरी पारी में वह फील्डिंग के लिए नहीं आए थे. तब बीसीसीआई ने अपडेट दिया था कि टेस्ट के दूसरे दिन फील्डिंग के दौरान शुभमन गिल के इंडेक्स फिंगर में चोट लगी. इसी के कारण वह आज फील्डिंग करने नहीं आ पाएंगे. अब गिल ने मैच खत्म होने के बाद खुद अपनी फिंगर इंजरी पर अपडेट दी है. उन्होंने कहा, 'चोट कितनी गंभीर है, इसके बारे में पता करने के लिए मुझे कल स्कैन के लिए जाना पड़ा था. वह जानना चाहते थे कि मेरी उंगली में कितना दर्द है और मैं कैसा फील कर रहा हूं.'
शुभमन गिल ने लगाया शतक
शुभमन गिल पिछले काफी वक्त से निराशाजनक फॉर्म से जूझ रहे थे. मगर, विशाखापट्टनम टेस्ट में वह फॉर्म में लौट आए हैं. उन्होंने दूसरी पारी में 104 रनों की शतकीय पारी खेली और भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. 11 महीने बाद गिल के बल्ले से टेस्ट शतक देखने को मिला है. इसके अलावा, गिल ने 13 टेस्ट पारियों में एक भी अर्धशतकीय पारी तक नहीं खेली थी. ये उनका 10वां इंटरनेशनल और तीसरा टेस्ट शतक रहा. ऐसे में अब फॉर्म में लौटने के बाद गिल अगले मैच में भी खेलना चाहेंगे, ताकि वह लय को आगे लेकर जा सकें.
ये भी पढ़ें : IND vs ENG : तीसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह! बड़ी अपडेट आई सामने
Source : Sports Desk