Sir Don Bradman birthday: 3 ओवर में डॉन ब्रैडमैन ने जड़ दिया था ताबड़तोड़ शतक, पढ़िए दिलचस्प किस्सा

ऐसा ही एक रिकॉर्ड उनके नाम है जिसमें उन्होंने महज तीन ओवर में शतकीय पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रैडमैन ने इस रिकॉर्ड को साल 1931 में बनाया था।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Sir Don Bradman birthday:  3 ओवर में डॉन ब्रैडमैन ने जड़ दिया था ताबड़तोड़ शतक, पढ़िए दिलचस्प किस्सा

सर डॉन ब्रैडमैन (फाइल फोटो)

Advertisment

क्रिकेट की दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन का आज 110वां जन्मदिन है। ब्रैडमैन के नाम क्रिकेट में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। ऐसा ही एक रिकॉर्ड उनके नाम है जिसमें उन्होंने महज तीन ओवर में शतकीय पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रैडमैन ने इस रिकॉर्ड को साल 1931 में बनाया था।बता दें कि उन दिनों एक ओवर में अधिकतम 8 गेंद डालने का नियम था। उन्होंने 3 ओवर यानी 24 गेंद शतक लगाया जिसमें पहले ओवर में 33 रन दूसरे में 40 जबकि तीसरे ओवर में 27 रन बटोरे थे।

ब्लैकहीथ इलेवन की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए ब्रैडमैन ने 14 छक्के और 29 चौको की मदद से 256 रन की पारी खेली थी। बता दें कि उन्होंने अपने करियर में 52 टेस्ट मैच केले जिसमें 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए। उनके नाम 29 शतक और 13 अर्धशतक दर्ज है।

ऑस्ट्रेलिया के ब्रैडमैन ने अपने करियर में 2 तिहरे शतक लगाए हैं। इस महानतम बल्लेबाज के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे शानदार औसत 99.94 का रिकॉर्ड है जो आज तक किसी ने नहीं तोड़ पाया है। ब्रैडमैन ने अपने करियर में सिर्फ 6 ही छक्के लगाए हैं।

उनकी बॉलिंग की बात करें तो 52 टेस्ट मैचों में 160 बार गेंदबाजी कर चुके हैं जिसमें से सिर्फ 2 बार विकेट लिया है। हालांकि, 160 बार की गई गेंदबाजी के दौरान उन्होंने सिर्फ 72 रन ही दिए। ये सबसे बड़ी बात है। फर्स्ट क्लास मैचों में गेंदबाजी की बात करें तो 2114 बार गेंदबाजी कर चुके हैं। जिसमें 1367 रन देकर 36 विकेट हासिल किए हैं।

Source : News Nation Bureau

डॉन ब्रैडमैन Sir Don Bradman Birthday
Advertisment
Advertisment
Advertisment