Advertisment

स्किल कोच ही मेंटल कंडीशनिंग कोच की भूमिका निभाते हैं : संजय बांगर

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने कहा है कि कोचिंग स्टाफ ही मेंटल कंडीशनिंग कोच की दोहरी भूमिका निभाते हैं क्योंकि वह टीम के खिलाड़ियों के साथ काफी ज्यादा समय बिताते हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
sanjay bangar

संजय बांगर( Photo Credit : IANS)

Advertisment

भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने हाल ही में राष्ट्रीय टीम में युवा खिलाड़ियों की मदद के लिए मेंटल कंडीशनिंग कोच की अहमियत पर जोर दिया था ताकि यह लोग मैदान पर अच्छा प्रदर्शन कर सकें. भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने कहा है कि कोचिंग स्टाफ ही मेंटल कंडीशनिंग कोच की दोहरी भूमिका निभाते हैं क्योंकि वह टीम के खिलाड़ियों के साथ काफी ज्यादा समय बिताते हैं.

ये भी पढ़ें- बिना दर्शकों के साथ क्रिकेट को ज्यादा मुश्किल होगी, फुटबॉल को नहीं : बाइचुंग भूटिया

बांगर ने स्टार स्पोर्टस के शो पर कहा, "आमतौर पर, कोच ही मेंटल कंडीशनिंग कोच की भूमिका निभाते हैं क्योंकि वह खिलाड़ी के साथ काफी सारा समय बिताते हैं और दूसरा यह कि खिलाड़ी का कोच पर भरोसा करता है."

ये भी पढ़ें- रिकी पोंटिंग के मार्गदर्शन में IPL के सफलतम कप्तान बने रोहित शर्मा! जानें क्या बोले हिटमैन

उन्होंने कहा, "इसलिए कोच और खिलाड़ी के बीच में इस तरह का भरोसा होना चाहिए कि जहां खिलाड़ी कोच के पास जाकर अपनी असुरक्षा के बारे में बात कर सके और उसे इस बात का भरोसा हो कि वह जो कुछ भी कोच से कह रहा है वो उन दोनों के बीच में ही रहेगा."

Source : IANS

Cricket News Yuvraj Singh Sports News sanjay bangar Mental Conditioning Coach
Advertisment
Advertisment