/newsnation/media/media_files/2025/06/18/Najmul Hossain Shanto-300c834c.jpg)
Najmul Hossain Shanto (Social Media)
Sri Lanka vs Bangladesh 1st Test: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच गॉल में खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शानदार शुरुआत की है. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी श्रीलंकाई गेंदबाजों ने शुरुआत तो अच्छी की थी. थारिंदु रत्नायके ने बांग्लादेश को 45 रन पर 3 विकेट लेकर बांग्लादेश की मुश्किलें बढ़ा दी थी, लेकिन फिर नजमुल हुसैन शंटो और मुशफिकुर रहीम के शतक ने श्रीलंका को मैच में बैकफूट पर धकेल दिया.
नजमुल हुसैन शंटो-मुशफिकुर रहीम ने जड़ा शानदार शतक
नजमुल हुसैन शंटो (Najmul Hossain Shanto) और मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) के बीच चौथे विकेट के लिए नाबाद 247 रनों की साझेदारी हुई. इन दोनों बल्लेबाज के सामने श्रीलंकाई गेंदबाज काफी बेबस नजर आए. इस साझेदारी ने गॉल टेस्ट में बांग्लादेश को मजबूत स्थिति में ला दिया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक नजमुल हुसैन शंटो 136 रन और मुशफिकुर रहीम ने 105 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं शतक के बाद नजमुल हुसैन शंटो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो शतक का जश्न मना रहे हैं तभी गेंद उनकी और आती है और वो बाल-बाल बचते हैं.
शतक के जश्न में आई तेज गेंद, बाल-बाल बचे शंटो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बांग्लादेशी बल्लेबाज नजमुल हुसैन शंटो शतक के जश्न मनाने के लिए उत्साह से हवा में उछलते हैं, और तभी एक गेंद उनकी ओर तेजी से आती है. वह उस गेंद से जैसे-तैसे खुद को हवा में उछल कर बचाते हैं. इसके बाद वो हंसते हुए अपना जश्न पूरा करते हैं. उनका यह मजेदार वीडियो फैंस का काफी पंसद आ रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रियां देते हैं.
Who spoilt his celebration ? Whenever Bangladesh plays Sri Lanka, something like this happens.. 😂 #SLVBANpic.twitter.com/cqQJt7dfTL
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) June 17, 2025
यह भी पढ़ें: क्रिस गेल, पोलार्ड और ब्रावो फिर से एक ही टीम में खेलेंगे, इस टूर्नामेंट में जल्द मचाएंगे धमाल
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पूर्व दिग्गज ने चुनी प्लेइंग 11, करुण नायर समेत इन्हें किया शामिल
यह भी पढ़ें: कैच इतना जबरदस्त, कैमरा भी नहीं कर पाया कैद, वीडियो देख फैंस जमकर कर रहे हैं तारीफ