/newsnation/media/media_files/2025/06/19/pathum-nissanka-2025-06-19-16-09-13.jpg)
Pathum Nissanka (Social Media)
Sri Lanka vs Bangladesh 1st Test: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच गॉल में खेला जा रहा है. इस सीरीज के जरिए दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत कर रही है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने पहली पारी में 495 रन बनाया. जवाब में खबर लिखे जाने तक श्रीलंका ने 2 विकेट पर 287 रन जड़ दिया. श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने शानदार शतक जड़ कीर्तिमान रच दिया है.
SL vs BAN टेस्ट मैच में पथुम निसांका ने जड़ा शतक
पथुम निसांका ( Pathum Nissanka ) ने गॉल टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ 136 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 13 चौकों और 1 छक्के जड़े. यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा शतक है. खबर लिखे जाने तक पथुम निसांका 163 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं. वहीं श्रीलंका ने पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 287 रन बना लिया है.
श्रीलंका के भविष्य के स्टार हैं पथुम निसांका
पाथुम निसांका को श्रीलंका के भविष्य के स्टार खिलाड़ी माना जाता है. 27 साल का ये खिलाड़ी श्रीलंका के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ गॉल टेस्ट में शतक के साथ पथुम निसांका ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए. खास बात यह रही कि उन्होंने 100 के आंकड़े को सिर्फ 29 पारियों में हासिल किया.
पथुम निसांका के पिता करते थे ग्राउंड की सफाई
पाथुम निसांका के पिता, सुनील सिल्वा ग्राउंड में सफाई का काम करते थे. जबकि उनकी मां कलुतारा मंदिर के पास फूल बेचती थी. रिपोर्ट्स की माने तो पाथुम निसांका का पालन-पोषण एक बेहद की गरीब परिवार में हुआ है, लेकिन अब ये खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका के लिए धमाल मचा रहा है.
Pathum Nissanka scores a brilliant 150, his personal best in Test cricket. Can he convert this into a maiden Test double hundred? #SLvBAN#GalleTestpic.twitter.com/YIoEGRpOBU
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) June 19, 2025
यह भी पढ़ें: ENG vs IND: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए, इंग्लैंड ने चली ये चाल, मैच से एक दिन पूर्व खुला भेद
यह भी पढ़ें: इन 5 भारतीयों ने इंग्लैंड में हमेशा किया मैच विनिंग प्रदर्शन, एक तो अभी भी टीम इंडिया का है हिस्सा
यह भी पढ़ें: Netherlands vs Scotland: रोमांच से भरपूर मुकाबला, आखिरी गेंद पर हुआ विजेता का फैसला, नीदरलैंड ने मारी बाजी