/newsnation/media/media_files/2025/06/19/pathum-nissanka-2025-06-19-18-32-44.jpg)
Pathum Nissanka Photograph: (Social Media)
Sri Lanka vs Bangladesh 1st Test: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच गॉल में खेला जा रहा है. इस सीरीज के जरिए दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत कर रही है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने पहली पारी में 495 रन बनाया. वहीं तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने पहली पारी में 4 विकेट पर 368 रन बना लिया है. श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने 187 रनों की पारी खेल नया कीर्तिमान रच दिया है.
पथुम निसांका ने श्रीलंका को दिलाई शानदार शुरुआत
बांग्लादेश के पहली पारी के जवाब में श्रीलंका की शुरुआत अच्छी ही रही. पथुम निसांका और लाहिरु उदारा के बीच पहले विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद पथुम निसांका और दिनेश चंडीमल ने 157 रनों की साझेदारी की और श्रीलंका को शानदार शुरुआत दिलाई. इसके बाद निसांका ने तीसरे विकेट के लिए एंजेलो मैथ्यूज के साथ मिलकर 89 रनों की साझेदारी की.
SL vs BAN टेस्ट मैच में पथुम निसांका ने खेली 187 रनों की पारी
पथुम निसांका ( Pathum Nissanka ) ने गॉल टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ 256 गेंदों पर 187 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 23 चौके और एक छक्के लगाए. यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा शतक है. इसके बाद तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले हसन महमूद ने पथुम निसांका बोल्ड आउट किया. इस तरह पथुम निसांका टेस्ट में अपने पहले दोहरे शतक से चूक गए.
A brilliant innings comes to an end! Pathum Nissanka is out for a superb 187, his highest score in Test cricket. Excellent effort, Pathum! 💪 #SLvBAN#GalleTest#WTC27pic.twitter.com/Xlbob1UmZE
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) June 19, 2025
श्रीलंका के भविष्य के स्टार हैं पथुम निसांका
पाथुम निसांका (Pathum Nissanka) को श्रीलंका के भविष्य के स्टार खिलाड़ी माना जाता है. 27 साल का ये खिलाड़ी श्रीलंका के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ गॉल टेस्ट में शतक के साथ पथुम निसांका ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन के आंकड़े को भी पार कर लिया है. इस खिलाड़ी ने सिर्फ 29 पारियों में 1000 के आंकड़े को पार किया है.
यह भी पढ़ें: इन 5 भारतीयों ने इंग्लैंड में हमेशा किया मैच विनिंग प्रदर्शन, एक तो अभी भी टीम इंडिया का है हिस्सा
यह भी पढ़ें: Netherlands vs Scotland: रोमांच से भरपूर मुकाबला, आखिरी गेंद पर हुआ विजेता का फैसला, नीदरलैंड ने मारी बाजी