SL vs IND: भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी 20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. पहले टी 20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के मैच 27, 28 और 30 जुलाई को पल्लेकेले में खेले जाएंगे. भारतीय टीम इस सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंच चुकी है. 22 जुलाई को टीम इंडिया नवनियुक्त कोच गौतम गंभीर और टी 20 के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुआई श्रीलंका पहुंच गई. टी 20 सीरीज के रोमांचक गोने की उम्मीद है लेकिन फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि मैच कब से शुरु होगा.
ये रही मैच की टाइमिंग
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले तीनों ही मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे. टाइमिंग को भारतीय दर्शकों के मुताबिक ही निर्धारित किया गया है. टी20 सीरीज आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकेंगे. वहीं मोबाइल पर मैच देखने वाले दर्शक इस सीरीज को सोनी लाइव एप्प पर देख सकेंगे. इस सीरीज का प्रसारण हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा. मोबाइल पर मैच देखने के लिए आपको सोनी लाइव का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
हेड टू हेड
भारत और श्रीलंका के बीच अबतक 29 टी 20 मैच खेले गए हैं. इसमें भारत का पलड़ा भारी रहा है. भारतीय टीम ने 19 मैच जीते हैं जबकि श्रीलंका ने 9 मैच जीते हैं. 1 मैच का परिणाम नहीं निकल सका है. भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में जिंबाब्वे दौरे पर थी. शुभमन गिल की कप्तानी में युवा टीम ने 5 मैचों की सीरीज 4-1 से जीती थी. श्रीलंका दौरे पर मजबूत टीम इंडिया का चयन किया गया है इसिलए इस दौरे पर भारतीय टीम विपक्षी टीम को 3-0 से हरा सकती है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
टी 20 के लिए टीम इंडिया स्कवॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़ें- ओलंपिक इतिहास में पहली बार दिखेगा गजब का नजारा, स्टेडियम के बाहर होगी ओपनिंग सेरेमनी
Source : Sports Desk