श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले पाकिस्तान (Pakistan) टीम को बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) घुटने की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी. अफरीदी मंगलवार को पहले टेस्ट के चौथे दिन चोटिल हुए थे, जिसकी वजह से वह मुकाबले में सिर्फ 7 ओवर ही गेंदबाजी कर पाए थे.
गुरुवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि शाहीन शाह अफरीदी टीम के साथ श्रीलंका में ही रहेंगे और रिहैबिलिटेशन करेंगे. पाकिस्तान ने पहला टेस्ट मैच चार विकेट से जीता था जिसमें अफरीदी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाए थे. दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की टीम ने गाले क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार से शुरू होगा.
यह भी पढ़ें: IND vs WI 1st ODI: भारत-विंडीज के बीच आज पहला मैच, रवींद्र जडेजा को मिल सकता है आराम
गाले के मैदान में खेले गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया था. बाबर आजम ने पहली पारी में शानदार शतकीय पारी खेलकर मुकाबले में टीम को जिंदा रखा. वहीं दूसरी पारी में 22 साल के अब्दुल्ला शफीक ने 160 रनों की नाबाद पारी की बदौलत पाकिस्तान ने रिकॉर्ड 344 रन का पीछा कर मुकाबले को जीता था. सीरीज का दूसरा मुकाबला गाले (Galle) की इसी मैदान पर खेला जाएगा.
22 साल के शाहीन शाह अफरीदी ने 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने पाकिस्तान के लिए अबतक 25 टेस्ट मैचों में 99 विकेट ले चुके हैं.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की एक टीम वर्ल्ड के लिए होगी रवाना, दूसरी टीम भारत में ही वनडे सीरीज खेलेगी