Advertisment

WPL 2023: Smriti Mandhana के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला, ऐसा रहा प्रदर्शन

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 आखिरी दौर में है. मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने करने वाली टीमें बनीं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जाएंट्स प्लेऑफ से बाहर हो गईं हैं. सबकी नजरें आरसीबी पर थीं.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Smriti Mandhana

Smriti Mandhana ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Smriti Mandhana WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 आखिरी दौर में है. मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने करने वाली टीमें बनीं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जाएंट्स प्लेऑफ से बाहर हो गईं हैं. सबकी नजरें आरसीबी पर थीं. क्योंकि आरसीबी ने ऑक्शन में स्मृति मंधाना को सबसे बड़ी कीमत में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था. उनको खरीदने में मुंबई इंडियंस और आरसीबी में कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. लेकिन आखिर में आरसीबी ने 3 करोड़ 40 लाख रुपए में उनको खरीदने में सफल हुई. 

स्मृति मंधाना की कप्तानी रही कमजोर 

आरसीबी ने काफी उम्मदों के साथ स्मृति मंधाना को ऑक्शन की सबसे कीमती खिलाड़ी के तौर पर खरीदा था. इसके बाद आरसीबी ने उनको टीम की कमान भी सौंप दी. आरसीबी के साथ ही फैंस भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन वह न तो बल्ले से कमाल कर पाईं और न ही अच्छे तरीके से कप्तानी करने में सफल हुईं. उनकी कप्तानी में आरसीबी लीग से बाहर हो गई और बल्ले बल्लेबाज उनके बैट से एक भी अर्धशतक नहीं निकला. 

शुरुआती पांच मैचों में आरसीबी को मिली मात  

विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का पहला मैच आरसीबी ने मंधाना की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था. इस मैच में आरसीबी को 60 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. कप्तान मंधाना ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 35 रनों की पारी खेली थी. अपने इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया था. आरसीबी ने दूसरा मैच एमआई के खिलाफ खेला. इस मैच में भी आरसीबी को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. कैप्टन मंधाना ने 17 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके निकले थे.

publive-image

स्मृति मंधाना के बल्ले से नहीं निकले रन  

आरसीबी अपना तीसरा मैच गुजरात जाएंट्स के खिलाफ खेला था. इस मैच में भी आरसीबी को 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा. कप्तान मंधाना ने इस मैच में 14 गेंदों में 18 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके लगाए. आरसीबी ने अपना चौथा मैच यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेला. यूपी ने इस मैच में आरसीबी को 10 विकेट से हराया. स्मृति मंधाना के बल्ले से इस मैच में सिर्फ 4 रन निकले. आरसीबी ने अपना पांचवां मैच फिर दिल्ली के खिलाफ खेला. दिल्ली ने आरसीबी को दोबारा 6 विकेट से हराया. स्मृति मंधाना के बल्ले से इस मैच में सिर्फ 8 रन निकले. 

आरसीबी ने जीते लगातार दो मुकाबले 

आरसीबी ने अपना छठवां मैच यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेला. इस मैच में आरसीबी को पहली जीत नसीब हुई. स्मृति मंधाना इस मैच में बिना खाता खोले शून्य रन पर आउट हो गईं थी. आरसीबी ने अपना सातवां मैच गुजरात जाएंट्स के खिलाफ खेला. इस मैच में भी आरसीबी ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. कप्तान मंधाना ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 37 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और एक छक्का निकला था. आरसीबी ने लीग का आठवां और आखिरी मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला. इस मैच में आरसीबी को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. कप्तान मंधाना ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 24 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्के लगाए. 

डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में मंधाना की ऐसी रही बैटिंग 

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में स्मृति मंधाना ने 8 मैच खेले हैं. जिसकी 8 पारियों में उनके बल्ले से 18.62 की औसत से केवल 149 रन निकले हैं. डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में मंधाना के बल्ले से न को एक भी शतक निकला और न ही एक भी अर्धशतक निकला है. विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में मंधाना के बल्ले से 22 चौके और सिर्फ तीन छक्के निकले हैं. उनकी इस पारी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह आरसीबी की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाईं हैं. 

Smriti Mandhana Smriti Mandhana WPL Smriti Mandhana wpl runs Smriti Mandhana wpl stats Smriti Mandhana RCB
Advertisment
Advertisment
Advertisment