WPL 2023 Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore: मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. मुंबई इंडियंस की जीत में सलामी बल्लेबाज हेले मैथ्यूज में अहम भूमिका निभाई. आरसीबी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी ने 155 रनों का स्कोर बनाया. जवाब में मुंबई इंडियंस ने 14.2 ओवर में एक विकेट खोकर 159 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
मुंबई के बल्लेबाजों के आगे बेबस नजर आए आरसीबी के गेंदबाज
मुंबई इंडियंस की टीम से हेले मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया ओपनिंग करने आईं. दोनों खिलाड़ियों ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. यास्तिका ने 19 गेंदों का सामना किया और 23 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके निकले. भाटिया का विकेट गिरने के बाद नंबर तीन पर बैटिंग करने आईं नताली साइवर और मैथ्यूज का तूफान आया. दोनों खिलाड़ियों ने बिना विकेट खोए एमआई को 9 विकेट से जीत दिलाई. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस लगातार दूसरी जीत दर्ज की है.
मैथ्यूज और नताली ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर खबर ली
हेले मैथ्यूज और नताली साइवर ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. आरसीबी के गेंदबाज दोनों खिलाड़ियों के आगे सिर्फ बेबस नजर आए. मैथ्यूज ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 202 से भी ऊपर की स्ट्राइक रेट से नाबाद 77 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और एक छक्का लगाए. नताली साइवर ने 29 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 55 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और एक छक्का देखने को मिला.
ऐसी रही आरसीबी की गेंदबाजी
आरसीबी की गेंदबाजी की बात करें तो प्रीति बोस के अलावा किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला. उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी की 34 रन खर्च कर एक विकेट लिया. बोस के अलावा आरसीबी के सभी गेंदबाज केवल बेबस दिखे. रेणुका सिंह ने 3 ओवर की गेंदबाजी 28 रन खर्च किया. मेगन शट्ट ने 3 ओवर की गेंदबाजी की 32 रन खर्च किया. श्रेयांका पाटिल ने 2 ओवर की गेंदबाजी की 32 रन खर्च किया. जबकि सोफी डिवाइन ने एक ओवर की गेंदबाजी की 11 रन खर्च किया.