भारतीय क्रिकेट के सफलतम कप्तान रहे कैप्टन कूल (Captain Cool) के नाम से जाने जाने वाले क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने हमेशा के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. धोनी के संन्यास को लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही है. किसी ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि भारतीय क्रिकेट का अब तक का सबसे सफलतम कप्तान इस तरह से अचानक संन्यास का ऐलान कर देगा. धोनी के फैन्स से लेकर क्रिकेट जगत बड़ी हस्तियां भी धोनी के इस तरह से संन्यास के ऐलान के बाद भावुक हो गया है. महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल के लिए चेन्नई जाकर टीम से जुड़ने के बाद यह हैरान करने वाली घोषणा की है.
कैप्टन कूल के अचानक इस तरह से संन्यास लेने की बात सुनकर किसी को यकीन नहीं हुआ लेकिन उनके सोशल मीडिया (Social Media) पर किए गए पोस्ट को देखने के बाद सभी को यकीन करना पड़ा. महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर क्रिकेट जगत की तरफ से ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं तो चलिए आपको बता दें कि धोनी के संन्यास पर क्रिकेट के दिग्गजों ने धोनी को क्या कहा है.
Your contribution to Indian cricket has been immense, @msdhoni. Winning the 2011 World Cup together has been the best moment of my life. Wishing you and your family all the very best for your 2nd innings. pic.twitter.com/5lRYyPFXcp
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 15, 2020
क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचित तेंदुलकर ने धोनी के संन्यास लेने के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया कि. भारतीय क्रिकेट में आपका योगदान काफे बड़ा रहा है, 2011 में एक साथ वर्ल्ड कप जीतना करियर का बेस्ट पल था, दूसरी पारी के लिए आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं.
Not an azaadi cricket lovers wanted from.
Thank you for the innumerable memories together and wish you a great and equally inspiring life ahead. https://t.co/WtT0Xd3A8H— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 15, 2020
भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कैप्टन कूल के संन्यास पर हैरानी जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर धोनी के संन्यास के बाद धोनी के साथ उनकी अनगिनत यादों के बारे में बात करते हुए उन्हें प्रेरणादायी जीवन की शुभकामनाएं दी हैं. वीरू ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, इस तरह की आजादी क्रिकेट प्रेमी नहीं चाहते थे, आपके साथ अनगिनत यादें हैं, शानदार और प्रेरणादायी जीवन की कामना.
Congratulations @msdhoni on a great International career. It was an honour to play alongside. Your calm demeanour and the laurels you brought as skipper will forever be remembered and cherished. Wishing you the very best.
— Anil Kumble (@anilkumble1074) August 15, 2020
दिग्गज लेग स्पिनर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने पर उन्हें भारत की ए टीम से लेकर सीनियर टीम तक के कामयाब सफर के लिए बधाई देते हुए कहा कि, भारत ए से लेकर भारतीय टीम तक का सफर सवालों से भरा रहा अब आपने इस चैप्टर में फुल स्टॉप लगा दिया है, आपको मैं यह बता सकता हूँ कि नया चरण उत्साहित करने वाला होगा जिसमें डीआरएस की कोई सीमा नहीं होगी.
From “India A” to “The India” our journey has been full of question marks, commas, blanks & exclamations. Now as you put a full stop to your chapter, I can tell u from experience that the new phase is as exciting and there’s no limit to DRS here!!! Well played @msdhoni @BCCI
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 15, 2020
महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की खबर सुनकर पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा बीजेपी सांसद ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि छोटे से शहर से निकल कर पूरी दुनिया में अपना नाम कर देने वाले सबसे चतुर कप्तान के साथ खेलना मेरा सौभाग्य रहा आपके साथ की सारी यादों को संजो कर रखूंगा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, धोनी को एक छोटे शहर के लड़के से लेकर मैच जीताने वाला और सबसे चतुर कप्तान के रूप में देखना रिमार्केबल रहा, शानदार यादों के लिए धन्यवाद माही, आपके साथ खेलना मेरा सौभाग्य रहा और मैं उन यादों को हमेशा याद रखूंगा.
Source : News Nation Bureau