James Anderson: 'उसे किसी भी गेंद पर...', जेम्स एंडरसन का विराट कोहली पर बड़ा बयान

James Anderson: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट में जीत के साथ ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. विराट कोहली के बारे में उनका एक बयान वायरल हो रहा है.

author-image
Publive Team
एडिट
New Update
James Anderson on for Virat Kohli

जेम्स एंडरसन का विराट कोहली पर बड़ा बयान ( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

James Anderson: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट में जीत के साथ ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. एंडरसन ने अपने आखिरी टेस्ट में 4 विकेट लिए. क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में एंडरसन को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. दाएं हाथ के इस दिग्गज स्विंग गेंदबाज ने अपने करियर को टेस्ट क्रिकेट के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज के रुप में अलविदा कहा. संन्यास के समय स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए एंडरसन ने विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया था.

विराट कोहली पर क्या बोले एंडरसन?

स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली के बारे में कहा कि, विराट कोहली के खिलाफ शुरुआती दिनों में खेलते हुए ऐसा लगता था कि उन्हें किसी भी गेंद पर आउट किया जा सकता है लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है. अब ऐसा लगता है कि आप उन्हें आउट ही नहीं कर सकते हैं. विराट को लेकर गेंदबाजो में असुरक्षा की भावना रहती है.  एंडरसन मौजूदा समय के बड़े गेंदबाजो में से एक हैं. उनका बयान कोहली की विराट क्षमता को दिखाता है. 

यह भी पढ़ें- WCL 2024 Final: भारत और पाकिस्तान के बीच आज खेला जाएगा फाइनल, जानें कैसे देख सकते हैं ये महामुकाबला?

एंडरसन के असाधारण करियर पर नजर 

जेम्स एंडरसन ने 2002 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था. वे तीनों फॉर्मेट खेले लेकिन 2009 के बाद टी 20 और 2015 के बाद वनडे क्रिकेट नहीं खेले. 188 टेस्ट में उन्होंने 704, 194 वनडे में 269 और 19 टी 20 में 18 विकेट उन्होंने लिए. एंडरसन फिलहाल टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं और इस फॉर्मेट में मुरलीधरन और शेन वॉर्न के बाद तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं.  वहीं तीनों फॉर्मेट मिलाकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले वे तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. कुल 401 मैच में उनके नाम 991 विकेट हैं. वे चाहते तो कुछ मैच और खेल अपने विकेटों की संख्या 1000 तक ले जा सकते थे लेकिन उन्होंने संन्यास लेना उचित समझा. 22 गज की पिच पर एंडरसन का सफल करियर 22 साल तक चला. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:

https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : Sports Desk

Virat Kohli cricket news in hindi Sports News Hindi James Anderson James Anderson on Virat Kohli James Anderson Retirement James Anderson Retires
Advertisment
Advertisment
Advertisment