Sourav Ganguly Birthday : 2008 में गांगुली ने बनाया था वो रिकॉर्ड, जो अगले 100 सालों में भी नहीं टूटेगा

Sourav Ganguly Birthday : भारतीय दिग्गज सौरव गांगुली के IPL करियर के एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं, जिसे चाहरकर भी कोई बल्लेबाज कभी नहीं तोड़ पाएगा...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Sourav Ganguly Birthday big record faced first ball in ipl 2008

Sourav Ganguly Birthday big record faced first ball in ipl 2008( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Sourav Ganguly Birthday : सौरव गांगुली भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. भले ही उन्होंने टीम इंडिया को कोई ICC ट्रॉफी ना जिताई हो, लेकिन उन्होंने भारत को ऐसे मैच विनर खिलाड़ी तैयार करके दिए, जिन्होंने आगे चलकर भारत को खिताबी जीत दिलाईं. तो आइए उनके बर्थडे के स्पेशल मौके पर आपको एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं, जिसे कोई भी खिलाड़ी चाहकर भी कभी नहीं तोड़ पाएगा और जब तक IPL रहेगा, तब तक वो रिकॉर्ड उन्हीं के नाम पर रहेगा...

IPL की पहली बॉल खेलने का रिकॉर्ड

भारत के सबसे रुबावदार कप्तान सौरव गांगुली को 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मार्की प्लेयर के तौर पर खरीदा था और टीम की कमान सौंपी थी. IPL 2008 में खेले गए पहले सीजन में पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 18 अप्रैल को खेला गया था. पहले बैटिंग करने उतरी KKR की ओर से खेलते हुए सौरव गांगुली ने पहली गेंद का सामना किया था. जी हां, गांगुली वही बल्लेबाज हैं, जिन्होंने दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग IPL की पहली बॉल खेली है. वहीं RCB की ओर से गेंदबाजी करने आए प्रवीण कुमार ने टूर्नामेंट का पहली गेंद फेंकी थी. 

ये भी पढ़ें : MS Dhoni Birthday : धोनी ने दरवाजे पहुंचे फैंस पर ऐसे लुटाया प्यार, VIDEO हुआ वायरल

IPL में कैसा रहा दादा का प्रदर्शन

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2008 में सौरव गांगुली को अपने साथ जोड़ा था. 3 सीजन तक KKR का हिस्सा रहने वाले सौरव गांगुली आईपीएल 2011 में पुणे वॉरियर्स की टीम से जुड़े. गांगुली ने कुल 5 सीजन टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने 59 मुकाबले खेले, जिसमें 106.81 की स्ट्राइक रेट व 25.45 के औसत से 1349 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 7 फिफ्टी निकली. मगर, दिग्गज ने अपने IPL करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखने के बाद आईपीएल से रिटायरमेंट ले लिया था.

ipl kkr kolkata-knight-riders Sourav Ganguly Sourav Ganguly News ipl 2008 Sourav Ganguly Birthday Sourav Ganguly Birthday story Sourav Ganguly Birthday idea
Advertisment
Advertisment
Advertisment