Sourav Ganguly Century Record : भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे कप्तानों में से एक सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) आज (8 जुलाई) अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज 'प्रिंस ऑफ कोलकाता', 'बंगाल टाइगर', 'दादा', 'ऑफ साइड के भगवान' जैसे नामों से बुलाए जाने वाले सौरभ गांगुली 51 साल के हो गए हैं. गांगुली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं, लेकिन उनके कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं जिन्हें तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा. गांगुली आईसीसी टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले कप्तान हैं. उनके इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई भी कप्तान नहीं तोड़ पाया है.
ICC Tournaments में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तानों की बात करें तो सौरभ गांगुली टॉप पर हैं. उन्होंने ICC टूर्नामेंट्स में 6 शतक लगाए हैं. जबकि इस मामले में रिकी पोंटिंग दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 5 शतक लगाए हैं. वहीं केन विलियमसन 3 शतकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. आरोन फिंच, सनथ जयसूर्या, ग्लेन टर्नर और स्टेफन फ्लेमिंग को नाम 2-2 शतक है.
यह भी पढ़ें: बाल कटवाने के बाद खिलाड़ी ने नहीं दिए पैसे, सामने आया अजीबो-गरीब मामला
गांगुली के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है. वह आईसीसी नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत वाले भारतीय कप्तान हैं. गांगुली का नॉकआउट मैचों में 107.50 औसत रहा है. इस मामले में 39.75 औसत के साथ विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. वहीं महेंद्र सिंह धोनी का 36.42 और रोहित शर्मा का 28.33 का औसत रहा है.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में नहीं चुने जाने के बाद रिंकू सिंह का बल्ले से आया जवाब, टेस्ट में खेली IPL जैसी पारी
इसके अलावा Sourav Ganguly वनडे वर्ल्ड कप के किसी एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने एक मुकाबले में 183 रन बनाए थे. गांगुली टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है. वे इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्हें लगातार 4 बार वनडे मैचों में 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब से नवाजा गया है. बता दें कि गांगुली बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी धमाल मचा चुके हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 7212 रनों के साथ-साथ 32 विकेट भी हासिल किए हैं. जबकि वनडे में गांगुली ने 11363 रनों के साथ-साथ 100 विकेट भी चटकाए हैं. इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 77 मैचों में 1726 रन बनाए हैं और 29 विकेट लिए हैं.