2005 में गांगुली की इस कुर्बानी ने धोनी को बनाया बड़ा खिलाड़ी, सहवाग ने खोला राज

Sourav Ganguly Birthday : सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट को कई बड़े खिलाड़ी दिए, जिसमें एमएस धोनी जैसे दिग्गज का नाम भी शुमार है. जी हां, खुद वीरेंद्र सहवाग ने इस बारे में बताया...

author-image
Sonam Gupta
New Update
sourav ganguly birthday special

sourav ganguly birthday special ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Sourav Ganguly Birthday : महेंद्र सिंह धोनी भारत के ही नहीं दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं. दिग्गज कैप्टन ने टीम इंडिया को 3 ICC ट्रॉफी जिताई और कई ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए, जो हमेशा उन्हीं के नाम रहने वाले हैं. मगर, क्या आप जानते हैं की धोनी को स्टार धोनी बनाने के पीछे कहीं ना कहीं सौरव गांगुली का हाथ है. वीरेंद्र सहवाग ने अपने एक बयान में बताया था कि उस वक्त दादा कैप्टन थे और उन्होंने MS Dhoni को नंबर-3 पर भेजा, जिसके बाद ही दुनिया ने एमएस को जाना...

दादा ने दिया था MSD को मौका

एमएस धोनी के करियर का आगाज कुछ खास अच्छा नहीं हुआ था. मगर, सौरव गांगुली ने उनके अंदर का टैलेंट तभी पहचान लिया था और फिर माही को उन्होंने वो मौका दिया, जिसने उन्हें आगे बढ़ने में मदद की. पाकिस्तान के खिलाफ 2005 में विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में सौरव गांगुली ने एमएस धोनी को लेकर बड़ा फैसला किया था. उन्होंने माही को नंबर-3 पर भेजा और फिर जो हुआ वो जगजाहिर है. उस मैच में माही ने 123 गेंद में 148 रन की पारी खेली थी. यह वनडे क्रिकेट में धोनी का पहली सेंचुरी थी.

सहवाग ने बताया 

एक इंटरव्यू के दौरान 2005 के उस ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहे वीरेंद्र सहवाग ने बताया था कि, "पहले दादा ने मेरे लिए ओपनिंग छोड़ी और इसके बाद धोनी के लिए नंबर 3 की जगह छोड़ी. अगर उस मैच में धोनी को 3 नंबर पर न भेजकर 6 नंबर पर ही रखते धोनी इतने बड़े खिलाड़ी नहीं बनते."

ये भी पढ़ें : Sourav Ganguly Net Worth : करोड़ों की हवेली, लग्जरी गाड़ियां, रईसों वाली जिंदगी जीते हैं दादा

गांगुली ने भी दिया था बयान

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इस किस्से के बारे में बात करते हुए एक बार बताया था कि आखिर उन्होंने ये फैसला क्यों लिया था. उन्होंने कहा, "मैं टॉस के बाद ड्रेसिंग रूम में लौट रहा था. मुझे याद है कि धोनी शॉर्ट्स में बैठे हुए थे. मैंने उनसे कहा कि आपको 3 नंबर पर बैटिंग करने जाना है. वो मेरे फैसले से हैरान रह गए थे. क्योंकि कोच्चि में हुए पहले वनडे में मैं खुद 3 नंबर पर बैटिंग के लिए उतरा था. धोनी में काफी दम था. मैंने घरेलू क्रिकेट में उनकी बैटिंग देखी थी. मुझे यकीन था कि अगर मैं उन्हें ऊपर खेलने भेजूंगा तो वो वाकई कमाल करेंगे."

Team India MS Dhoni mahendra-singh-dhoni Sourav Ganguly Virender Sehwag Sourav Ganguly Birthday सौरव गांगुली बर्थडे सौरव गांगुली धोनी सहवाग गांगुली धोनी सौरव गांगुली स्टोरी
Advertisment
Advertisment
Advertisment