Sourav Ganguly Net Worth : पूर्व भारतीय दिग्गज सौरव गांगुली 8 जुलाई को 51वां बर्थडे मना रहे हैं. गांगुली ने अपने खेलने के दिनों में खूब दौलत और शोहरत कमाई, लेकिन रिटायरमेंट के बाद भी उनकी दौलत में कमी नहीं आई बल्कि और बढ़ती चली गई है. वह आज भी भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर्स की लिस्ट में शुमार हैं. तो आइए इस Sourav Ganguly के जन्मदिन के खास मौके पर आज उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल और नेट वर्थ के बारे में जानते हैं.
10 करोड़ के घर में रहते हैं Sourav Ganguly
सौरव गांगुली को बंगाल का किंग कहा जाता है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है की उनका रुतबा क्या रहा है. रिटायरमेंट के बाद भी गांगुली की दौलत-शौहरत में कोई कमी नहीं आई है. वह आज भी भारत केसबसे अमीर क्रिकेटर्स में शुमार हैं. दादा कोलकाता में गांगुली ने घर की सजावट में मोटा खर्चा किया है. उनका घर राजशाही महल की तरह है, जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये हैं. इसके अलावा दादा के पास लंदन में एक शानदार 2 BHK अपार्टमेंट है. रिपोर्ट्स की मानें, तो उनके इस फ्लैट की कीमत 5 करोड़ से अधिक है.
ये भी पढ़ें : Sourav Ganguly Birthday : 2008 में गांगुली ने बनाया था वो रिकॉर्ड, जो अगले 100 सालों में भी नहीं टूटेगा
कमाई के है कई जरिए
भले ही सौरव गांगुली रिटायर हो चुके हैं, मगर इसका उनकी ब्रैंड वैल्यू पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ा है. जी हां, दादा आज भी एडवरटाइजमेंट के जरिए मोटी कमाई करते हैं. वह कई ब्रैंड्स को एंडॉर्स करते हैं. खबरों की मानें, तो एक ब्रांड विज्ञापन के लिए गांगुली हर साल एक करोड़ 35 लाख रुपए चार्ज करते हैं. इसके अलावा सौरव बंगाली TV शो दादागिरी भी होस्ट कर चुके हैं, जिसके लिए वह प्रति सप्ताह एक करोड़ रुपये फीस लेते थे. दादा ISL क्लब ATK मोहन बागान के को-ओनर भी हैं.
लग्जरी कारों के मालिक हैं दादा
Sourav Ganguly लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं. जी हां, उनके पास कई महंगी-महंगी गाड़ियां हैं. खबरों की मानें, तो दादा के पास लगभग 72 लाख की मर्सिडीज GL, 62 लाख रुपये की रेंज रोवर, ऑडी, CLK कंवर्टिबल, BMW सीरीज की कारें हैं.
Sourav Ganguly Net Worth
रिपोर्ट्स की मानें, तो सौरव गांगुली सालाना 24 करोड़ से अधिक रुपये की कमाई सैलरी से करते हैं. वहीं, उनकी मंथली इनकम 2 करोड़ रुपये के करीब है और दादा की कुल नेट वर्थ (Sourav Ganguly Net Worth) 700 करोड़ के करीब है.