गांगुली ने प्रेरक की भूमिका निभायी, कोहली टीम को नये स्तर पर ले गये : डेविड लॉयड

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने बुधवार को कहा कि सौरव गांगुली भारतीय टीम के बदलाव लाने के लिये ‘उत्प्रेरक’ बने तो ‘बेपरवाह’ विराट कोहली उसे अगले स्तर तक ले गये.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
virat ganguly1

सौरव गांगुली और विराट कोहली( Photo Credit : PTI)

Advertisment

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने बुधवार को कहा कि सौरव गांगुली भारतीय टीम के बदलाव लाने के लिये ‘उत्प्रेरक’ बने तो ‘बेपरवाह’ विराट कोहली उसे अगले स्तर तक ले गये. क्रिकेटर से कमेंटेटर बने लॉयड 2000 के दशक के शुरू में भारत और आस्ट्रेलिया की टेस्ट प्रतिद्वंद्विता के संदर्भ में बात कर रहे थे जब गांगुली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने घरेलू श्रृंखला 2-1 से जीतने के बाद आस्ट्रेलिया में चार मैचों की श्रृंखला 1-1 से ड्रा करायी और बोर्डर-गावस्कर ट्राफी अपने पास बरकरार रखी थी.

ये भी पढ़ें- सौरव गांगुली की वजह से ही टीम इंडिया के सफलतम कप्तान बने धोनी, दादा ने 16 साल पहले कही थी ये बात

उन्होंने सोनी टेन पिट स्टॉप कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैं गांगुली का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. मेरा मानना है कि सौरव गांगुली ने टीम में यह बात भरी कि अब तेज गेंदबाज हम पर मनमाफिक हावी नहीं रहेंगे क्योंकि हम अपने खुद के कुछ अच्छे खिलाड़ी ढूंढ रहे हैं.’’ लॉयड ने कहा, ‘‘हमेशा से यह माना जाता रहा कि भारत विदेश में उछाल वाली गेंदों को पसंद नहीं करता लेकिन गांगुली की अगुवाई में टीम उछाल वाली पिचों पर खेलने के लिये पूरी तैयारियों के साथ आस्ट्रेलिया गयी थी.’’

ये भी पढ़ें- बीसीसीआई से जुड़े मुद्दों की याचिकाओं पर दो हफ्ते बाद सुनवाई करेगा उच्चतम न्यायालय

उन्होंने कहा, ‘‘बेशक भारत के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेलना बहुत मुश्किल होता है लेकिन शुरू से यह माना जाता रहा कि भारत के खिलाफ विदेशी धरती पर आपके पास मौका होता है. गांगुली ने उत्प्रेरक का काम किया और टीम में राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी भी थे.’’ गांगुली भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक है. उन्होंने 49 टेस्ट मैचों में से 21 में जीत दर्ज की जिनमें 11 मैच विदेशी धरती पर जीते गये. लॉयड ने कहा कि वर्तमान में कोहली टीम को नये स्तर पर ले गये हैं.

ये भी पढ़ें- BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की ये बात मानने को तैयार नहीं ऑस्ट्रेलिया, बायो सिक्योर प्रोटोकॉल का दिया हवाला

उन्होंने कहा, ‘‘वह (कोहली) बेहतरीन खिलाड़ी तो है ही बहुत अच्छे नेतृत्वकर्ता भी है. वह कभी हार नहीं मानता और उसे किसी चीज का खौफ नहीं होता है. यह महत्वपूर्ण है कि वह डरता नहीं है.’’ लॉयड ने कहा, ‘‘कोहली के बारे में मेरा मानना है कि वह मैच जीतने के लिये मैदान पर उतरता है. वह खुद के लिये रन नहीं बनाता वह वहां मैच जीतने के लिये होता है और आगे बढ़कर नेतृत्व करता है.’’

Source : Bhasha

Virat Kohli Cricket News Sports News Sourav Ganguly David Lloyd
Advertisment
Advertisment
Advertisment