सौरव गांगुली करते हैं माई11 सर्किल का प्रचार, ड्रीम 11 को दिक्कत नहीं 

भारतीय क्रिकेट टीम के आधिकारिक प्रायोजक ड्रीम 11 के सह-संस्थापक हर्ष जैन ने कहा है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की ओर से निजी तौर पर उनके प्रतिस्पर्धी खेल मंच माई11सर्किल का प्रचार करने पर वह चिंतित नहीं हैं.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
Sourav Ganguly

sourav ganguly ( Photo Credit : File)

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के आधिकारिक प्रायोजक ड्रीम 11 के सह-संस्थापक हर्ष जैन ने कहा है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की ओर से निजी तौर पर उनके प्रतिस्पर्धी खेल मंच माई11सर्किल का प्रचार करने पर वह चिंतित नहीं हैं. जैन ड्रीम 11 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी हैं. उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, हम सौरव गांगुली के व्यक्तिगत तौर पर किए जाने वाले ब्रांड प्रचार को लेकर चिंतित नहीं हैं. यह बीसीसीआई का आंतरिक मामला है और इस मुद्दे पर मैं कोई और टिप्पणी नहीं करुंगा. 

यह भी पढ़ें : युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा के साथ की शादी, देखें तस्वीरें 

पीटीआई-भाषा को जेएसडब्ल्यू समूह के सूत्रों से यह पता चला है कि भारतीय टीम के यह पूर्व कप्तान स्टील का निर्माण करने वाली इस कंपनी से अब नहीं जुड़े हैं. उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष पद संभालने के बाद इस भूमिका को त्याग दिया था. जेएसडब्ल्यू समूह इंडियन प्रीमियर लीग फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स की सह-मालिक है. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, सौरव ने टाटा मोटर्स और बाइजूस से प्रचार करने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था क्योंकि दोनों ही बीसीसीआई के प्रायोजक थे. ऐसे में हितो के टकराव का सवाल कहां उठता है. उनसे जब यह पूछा गया कि क्या इस मुद्दे पर सौरव गांगुली को घेरा जाएगा तो, उन्होंने हंसते हुए एक उदाहरण का हवाला दिया. उन्होंने कहा, एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को 2013 में स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद हर बैठक से पहले मीडिया लिखता था कि श्रीनिवासन पर नकेल कसी जाएगी लेकिन मैं आपको बता दूं कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. 

यह भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह का साथ छोड़ मो. शमी करेंगे आराम, जानिए कब लौटेंगे भारत 

खेल मामलों के वकील विदुषपत सिंघानिया भी गांगुली के प्रचार से जुड़े मामले में हितो का टकराव नहीं देखते हैं. उन्होंने कहा, अगर बीसीसीआई के प्रायोजकों ने करार में यह लिखा है कि कोई भी पदाधिकारी व्यक्तिगत क्षमता पर किसी प्रतिद्वंद्वी कंपनी का हिस्सा नहीं हो सकता है, तो हितो के टकराव का मामला बनता है. इस मामले में, मुझे नहीं लगता कि ड्रीम 11 के अनुबंध में इसका जिक्र है. बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक, कोई भी प्रशासक या उसके निकट संबंधियों को किसी ऐसे कंपनी से जुड़ा हुआ नहीं होना चाहिये जिसने बीसीसीआई के साथ वाणिज्यिक समझौता किया है.

Source : Bhasha

bcci Sourav Ganguly Dream 11 My 11 Circle
Advertisment
Advertisment
Advertisment