Rishabh Pant Accident: पंत के एक्सीडेंट पर Sourav Ganguly ने तोड़ी चुप्पी, दिया खास संदेश

टीम इंडिया का स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर को सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. वह दिल्ली से रुड़की अपने घर मां से मिलने जा रहे थे.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
ganguly4

Sourav Ganguly( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Sourav Ganguly on Rishabh Pant Accident: पूर्व भारतीय कप्तान और BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जल्द ठीक होने की कामना की है. उन्होंने उम्मीद जताई कि ऋषभ पंत जल्द ही ठीक हो जाएंगे और वापसी करेंगे. बता दें कि टीम इंडिया का स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर को सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. वह दिल्ली से रुड़की अपने घर मां से मिलने जा रहे थे. रास्ते में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. कार हादसे के बाद जलकर खाक हो गई. हालांकि इस हादसे में पंत बाल-बाल बचे. पंत का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सौरव गांगुली ने कहा, ‘मैं ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं, बस इतना ही कह सकता हूं. आप जानते हैं कि जीवन में चीजें होती रहती हैं और आपको आगे बढ़ने की जरूरत है, इसलिए उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे और वापसी की राह पर लौटेंगे.’

यह भी पढ़ें: Hockey World Cup 2023: 13 जनवरी से वर्ल्ड कप का आगाज, जानें भारत ने कब जीता था Gold Medal

फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2023) को लेकर सवाल किए जाने पर गांगुली ने कहा गांगुली ने कहा, ‘आप जानते हैं कि मैं फुटबॉल को करीब से देखता हूं और मैं इसे थोड़ा बहुत समझता भी हूं. मैंने भले ही क्रिकेट खेला हो लेकिन मैं इस खेल को थोड़ा बहुत समझता हूं. मुझे लगता है कि मैंने अपने जीवन में यह सबसे अच्छा फुटबॉल वर्ल्ड कप देखा है. रूस बहुत अच्छा था और मुझे लगता है कि कतर की फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी करने को लेकर बहुत आलोचना हुई थी लेकिन मुझे लगता है कि वे इसे अलग स्तर पर ले गए. मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही सफल विश्व कप रहा है.’

यह भी पढ़ें: IND vs SL: श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल हुआ घातक गेंदबाज, पास किया फिटनेस टेस्ट

सौरव गांगुली ने फ्रांस (France) के स्टार फुटबॉलर काइलियान एमबापे (Kylian Mbappe) की जमकर तारीफ की. एमबापे ने फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में लियोनेल मेसी (Lionel Messi )की टीम अर्जेंटीना (Argentina) के खिलाफ चार गोल दागे थे. हालांकि उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था. गांगुली ने कहा, ‘एमबापे सोने की तरह खड़े हैं और मुझे लगता है कि शायद वह विश्व कप फाइनल के बाद से सोए नहीं होंगे क्योंकि विश्व कप में बहुत कम होता है कि आप चार गोल करें और फिर भी हार जाएं. उनके साथ ऐसा ही हुआ.'

ipl-2023 Sourav Ganguly Rishabh pant news Sourav Ganguly On Rishabh Pant indian premier league 2023 सौरभ गांगुली Sourav Ganguly ipl 2023 sourav ganguly delhi capitals RISHABH Pant Accident update delhi capitals director of cricket rishabh pant injury upda
Advertisment
Advertisment
Advertisment