Sourav Ganguly: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत दर्ज की. भारत ने 11 साल बाद ICC ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि 17 साल बाद इस टूर्नामेंट में ट्रॉफी उठाई. लेकिन, अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पूर्व BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में हैं. अब उन्होंने रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपने को लेकर बड़ा बयान दिया है. आइए बताते हैं गांगुली ने क्या-क्या कहा...
क्या बोले सौरव गांगुली?
बीसीसीआई अध्यक्ष रहते हुए सौरव गांगुली ने कई बड़े फैसले लिए. उन्होंने 2021 में रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कप्तानी भी सौंपी थी. अब जबकि रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी है, तो गांगुली ने कप्तानी वाले वाक्ये को याद किया.
उन्होंने कहा, ‘जब मैंने रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी, तब सभी ने मेरी काफी आलोचना की थी. लेकिन, अब जबकि भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप जीत लिया है, तो सभी ने इसके लिए मुझे गाली देना बंद कर दिया है. वास्तव में, मुझे लगता है कि हर कोई यह भूल गया है कि मैंने ही उन्हें टीम इंडिया का कप्तान बनाया था.’
विराट को कप्तानी से हटाने पर हुआ था बवाल
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले टी20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा देकर सभी को हैरान कर दिया था. कोहली ने वर्कलोड को इसकी वजह बताया. लेकिन, इसके बाद विराट ने एक महीने के अंदर ही वनडे और टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी. तब ऐसा माना गया कि विराट से वनडे और टेस्ट की कप्तानी छीनी गई है. उस वक्त बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर रहे सौरव गांगुली की काफी आलोचना हुई थी. लोगों का कहना था कि कोहली को पद से हटने के लिए गांगुली ने मजबूर किया था.
तब कोहली और गांगुली के बीच बयानबाजी भी हुई थी. एक ओर कोहली इसी ओर इशारा कर रहे थे, लेकिन गांगुली स्वीकार नहीं कर रहे थे कि कोहली को दबाव में कप्तानी छोड़नी पड़ी. हालांकि, इसका रिजल्ट पॉजिटिव रहा है और रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी ट्रॉफी जीत ली है.
ये भी पढ़ें: Paris Olympic 2024: ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत सकते हैं ये 5 एथलीट, लिस्ट में 4 महिलाएं शामिल
Source : Sports Desk