Advertisment

Sourav Ganguly : 'गौतम गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच बन गए तो....' सौरव गांगुली का बयान हुआ वायरल

Sourav Ganguly On Gautam Gambhir : भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि गौतम गंभीर हेड कोच पद के लिए अच्छे दावेदार हैं... मगर, सबसे पहले ये देखना होगा कि उन्होंने इस पद के लिए अप्लाई भी किया है या नहीं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Sourav Ganguly On Gautam Gambhir

Sourav Ganguly On Gautam Gambhir( Photo Credit : Social Media)

Sourav Ganguly On Gautam Gambhir : गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बनने वाले हैं. इस बात की अब तक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो गंभीर ही राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे और भारतीय टीम के नए हेड कोच होंगे. अब गंभीर के इस पद संभालने पर सौरव गांगुली ने बयान दिया है. गांगुली का कहना है कि गंभीर इस पद के लिए अच्छे दावेदार हैं, लेकिन सबसे पहले आपको ये देखना होगा कि गंभीर ने इसके लिए अप्लाई किया भी है या नहीं...

Advertisment

क्या बोले सौरव गांगुली?

गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स में वापसी करते ही टीम को खिताबी जीत दिलाई. बतौर मेंटॉर उन्होंने अपने खिलाड़ियों से बेस्ट निकालकर KKR को तीसरी बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. ऐसे में तेजी से खबरें आ रही हैं कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद गौतम, राहुल द्रविड़ की जगह ले सकते हैं. अब इसपर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने प्रतिक्रिया दी है.

उनका कहना है कि, "मैं टीम इंडिया में भारतीय कोच रखने के पक्ष में हूं, क्योंकि हमारे देश में प्रतिभा की भरमार है. हमारे देश में बहुत कुशल प्लेयर्स हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट में बहुमूल्य योगदान दिया है और उन्हें व्यवस्था का हिस्सा होना चाहिए. क्या उन्होंने (गंभीर) आवेदन किया है? क्योंकि पहले उन्हें आवेदन करना होगा और फिर उसी के बाद वह यह पद हासिल कर पाएंगे."

Advertisment

BCCI बढ़ा सकता है तारीख

बीसीसीआई ने हेड कोच पद के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसके आवेदन की आखिरी तारीख 27 मई थी. लेकिन, सौरव गांगुली का मानना है कि बीसीसीआई इसे आगे भी बढ़ा सकता है. गंभीर ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "वैसे तो आवेदन डालने की आखिरी तारीख 27 मई थी, लेकिन BCCI के पास इसकी तिथि बढ़ाने का अधिकार है. अगर वह (गंभीर) आवेदन करते हैं और वह चाहते हैं, तो वह बहुत अच्छे उम्मीदवार होंगे. यदि गंभीर ने आवेदन किया है, तो आपने देखा होगा कि इस साल केकेआर के लिए उन्होंने किस तरह से काम किया है. आप उनकी जीत की भूख और जुनून देख सकते थे. यदि उन्होंने आवेदन किया है और बोर्ड उन्हें यह पद सौंपने का फैसला करता है, तो मुझे खुशी होगी. मेरा मानना है कि वह इस पद के लिए अच्छे उम्मीदवार हैं." 

ये भी पढ़ें : IND vs BAN : कब, कहां और कितने बजे से खेला जाएगा भारत-बांग्लादेश मैच, यहां मिलेगी सारी डीटेल्स

Advertisment

Source : Sports Desk

gautam gambhir गौतम गंभीर इंडिया कोच Cricket News बीसीसीआई टीम इंडिया हेड कोच सौरव गांगुली गौतम गंभीर team india head coach cricket news in hindi sports news in hindi Gautam Gambhir India Coach Sourav Ganguly bcci
Advertisment
Advertisment