World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप के लिए सौरभ गांगुली ने दी रोहित शर्मा-राहुल द्रविड़ को टिप्स

सौरव गांगुली ने कहा, 'भारत कभी भी कमजोर टीम नहीं हो सकती. जिस देश के पास इतनी प्रतिभा हो उसकी टीम कभी कमजोर नहीं हो सकती. आधे खिलाड़ियों को मौका ही नहीं मिलता है.

author-image
Roshni Singh
New Update
sourav

Saurav Ganguly( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

ODI World Cup 2023: इस साल के अंत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत के मेजबानी में खेला जाएगा. टीम इंडिया (Team India) की इस वर्ल्ड कप को जीतकर 10 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी. बता दें भारत 10 साल से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीता है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का मानना है कि मौजूदा टीम इंडिया में इस साल अक्टूबर-नवंबर में घर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को जीतने की ताकत और काबिलियत दोनों है. उन्होंने टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड के लिए टिप्स भी दिए हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: मजबूत लग रही है संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स, ये 11 खिलाड़ी बनाएंगे चैंपियन!

गांगुली ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को बड़ी सलाह दी है. उन्होंने कहा कि जो वनडे टीम अभी खेल रही है उसकी के साथ वनडे वर्ल्ड कप तक खेलते रहें. गांगुली का मानना है कि टीम में काफी टैलेंट प्लेयर हैं तो वनडे वर्ल्ड कप तक टीम में बहुत ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: ये 5 डेब्यूटेंट खिलाड़ी जो अपने पहले ही आईपीएल में मचाएंगे तबाही

सौरव गांगुली ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा, 'भारत कभी भी कमजोर टीम नहीं हो सकती. जिस देश के पास इतनी प्रतिभा हो उसकी टीम कभी कमजोर नहीं हो सकती. आधे खिलाड़ियों को मौका ही नहीं मिलता है. मैं चाहता हूं कि राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और चयनकर्ता वर्ल्ड कप तक एक ही टीम पर बने रहें. जब वे विश्व कप में पहुंचे तो उन्हें बिना किसी बोझ या दबाव के खेलना चाहिए. उन्हें निडर क्रिकेट खेलना चाहिए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे ट्रॉफी जीतते हैं या नहीं.'

मिशन वर्ल्ड कप के लिए तैयार टीम इंडिया

बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ने अभी से तैयारियां शुरु कर दी है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में पहले श्रीलंका और फिर न्यूजीलैंड को भारत ने अपने घर में शिकस्त दी है. अब टीम इंडिया की नजरें सिर्फ वनडे वर्ल्ड कप पर टिकी है. 

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी जल्द ही टीम में वापसी कर सकते हैं. वहीं स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की भी मैदान पर वापसी हो गई है. हालांकि अभी टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत को लेकर सस्पेंस है. कार एक्सीडेंट के बाद उन्हें रिकवर होने में  ज्यादा समय लग सकता है. 

Rahul Dravid cricket news in hindi Rohit Sharma रोहित शर्मा Sourav Ganguly सौरव गांगुली World Cup 2023 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 odi WORLD CUP 2023 world cup team india odi world cup 2023 india vs new zealand t20 2023 ODI World cup
Advertisment
Advertisment
Advertisment