Advertisment

हितों के टकराव को लेकर सौरव गांगुली ने कही बड़ी बात, जानें क्या बोले

सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के साथ सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को भी बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष और आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़े होने के कारण हितों के टकराव का नोटिस दिया गया था.

author-image
vineet kumar1
New Update
हितों के टकराव को लेकर सौरव गांगुली ने कही बड़ी बात, जानें क्या बोले

हितों के टकराव को लेकर सौरव गांगुली ने कही बड़ी बात, जानें क्या बोले

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने रिकी पोंटिंग का उदाहरण देते हुए कहा कि हितों के टकराव का नियम व्यावहारिक होना चाहिए. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि पोंटिंग आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के साथ आईपीएल (IPL) से भी जुड़े हुए है. सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के साथ सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को भी बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष और आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़े होने के कारण हितों के टकराव का नोटिस दिया गया था.

इससे पहले इस पूर्व कप्तान ने बीसीसीआई के आचरण अधिकारी सेवानिवृत न्यायधीश डीके जैन द्वारा हितों के टकराव का नोटिस जारी करने पर नाखुशी जतायी. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) से जब पूछा गया कि क्या खेल के दिग्गजों के लिए नियमों में कुछ अपवाद होना चाहिए.

और पढ़ें: IND vs WI: रहाणे-जडेजा के अर्धशतक से संभला भारत, पहली पारी में बनाए 297

उन्होंने कहा, ' मैं यह नहीं कहूंगा कि नियमों में कुछ अपवाद होना चाहिए लेकिन नियम व्यावहारिक होने चाहिए.'

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा, ' राहुल द्रविड को एनसीए का अध्यक्ष बनाया गया है और इंडिया सीमेंट्स के साथ उनकी नियुक्ति को लेकर टकराव की स्थिति बन गयी. आपको ऐसे मामलों में व्यावहारिक होना होगा. आपको पहले से पता नहीं होता है कि आप एनसीए प्रमुख बनेंगे या नहीं. तीन साल के बाद एनसीए प्रमुख नहीं रहेंगे लेकिन यह नौकरी (इंडिया सिमेंट) आपके साथ होगी.'

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि उनका मानना है कि कोचिंग और कमेंटरी हितों के टकराव के तहत नहीं आता.

उन्होंने कहा, ' इसका व्यावहारिक हल निकालना होगा. जब आप कमेंटरी या कोचिंग करते है तब मुझे नहीं लगता कि यह हितों के टकराव का मुद्दा है. जब आप पूरी दुनिया को देखेंगे तो रिकी पोंटिंग को देखिए. वह आस्ट्रेलिया के कोच है, एशेज में कमेंटरी कर रहे हैं और अगले साल अप्रैल में दिल्ली कैपिटल्स के साथ होंगे.'

और पढ़ें: Ashes 2019: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने ढेर हुई इंग्लैंड, महज 67 रन पर हुए ऑल आउट

पूर्व कप्तान ने कहा, ' मैं इसे हितों का टकराव नहीं मानता हूं, क्योंकि यह सभी कौशल वाले काम है. कमेंटरी, कोचिंग या किसी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने का फैसला आपका नहीं होता है. आपको आपके कौशल के कारण चुना जाता है.'

Source : PTI

Sourav Ganguly Conflict Of Interest Sourav Ganguly Conflict Of Interest
Advertisment
Advertisment