सौरव गांगुली बुधवार को करेंगे यह काम, अब कोई गतिरोध नहीं

प्रशासकों की समिति (COA) के प्रमुख विनोद राय ने स्पष्ट कर दिया है कि मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मुख्यालय में बुधवार को होने वाली बैठक एक आम बैठक है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
सौरव गांगुली बुधवार को करेंगे यह काम, अब कोई गतिरोध नहीं

विनोद राय( Photo Credit : आईएएनएस)

Advertisment

प्रशासकों की समिति (COA) के प्रमुख विनोद राय ने स्पष्ट कर दिया है कि मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मुख्यालय में बुधवार को होने वाली बैठक एक आम बैठक है. उन्होंने कहा कि नए अध्यक्ष सौरव गांगुली वार्षिक आम बैठक (AGM) की अध्यक्षता करेंगे. राय ने कहा कि बुधवार को होने वाली बैठक के लिए सदस्यों को जो नोटिस भेजे गए थे, उसे लेकर कोई समस्या नहीं थी क्योंकि वास्तव में यह एक आम बैठक है कि न कि एजीएम, जैसा कि कुछ इसे कह रहे हैं.

यह भी पढ़ें ः ये है दुनिया की वह टीम जो भारत को उसी की जमीन पर हराने की रखती है क्षमता, जानें कौन है वह

राय ने कहा, यह एक आम बैठक है क्योंकि इसमें पदाधिकारियों का चयन होता है. यह सीओए द्वारा चुनाव आयोजित कराने के लिए बुलाई गई एक आम बैठक है. सीओए ने कभी भी वार्षिक आम बैठक या विशेष बैठक नहीं बुलाई है. सीओए का आदेश बीसीसीआई के प्रशासन को चलाने और लोढ़ा सुधारों के क्रियान्वयन में मदद करने के लिए था. आम बैठक में विभिन्न राज्यों के सभी उम्मीदवार शामिल हैं. ऐसा माना जा रहा था कि बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना बैठक की अध्यक्षता करेंगे. लेकिन राय ने पुष्टि की कि प्रशासकों की समिति ही बैठक की अध्यक्षता करेगी. उन्होंने कहा, सीओए की अध्यक्षता में ही बैठक होगी.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : इस बार होने जा रहा है बड़ा बदलाव, अब मिलने वाली है ज्‍यादा खुशियां, पढ़ें यह रिपोर्ट

राय ने कहा कि सौरव गांगुली और नए अधिकारियों की उनकी टीम एजीएम की बैठक बुलाएगी और यह बीसीसीआई के संविधान के अनुसार 21 दिनों के नोटिस के साथ किया जाएगा. उन्होंने कहा, निश्वित रूप से, वे एजीएम के लिए बैठक करेंगे. इस बैठक का केवल दो एजेंडा है, इसलिए उन्हें एजीएम बैठक बुलाना होगा क्योंकि उन्हें बहुत सारी नियुक्तियां करनी है. यह अध्यक्ष ( सौरव गांगुली) और सचिव (जय शाह) का विशेषाधिकार है. उन्हें 21 दिन के नोटिस की जरूरत पड़ेगी. वह इससे पहले ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि वे बुधवार को आधिकारिक तौर पर अध्यक्ष चुने जाने के बाद ही ऐसा करेंगे.

Source : आईएएनएस

bcci Sourav Ganguly BCCI President Sourav Ganguly AGM Vinod Roy
Advertisment
Advertisment
Advertisment