क्रिकेट न्यूज (Cricket News): बीसीसीआई (BCCI) के नए अध्यक्ष का चुनाव होने जा रहा है, इसके लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (team india former captain Sourav Ganguly) का नाम लगभग तय हो चुका है, हालांकि नाम के ऐलान किया जाना अभी बाकी है. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) इससे पहले दो बार बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (Bengal Cricket Association) (CAB) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. अब पूर्व कप्तान नई भूमिका में दिखाई देंगे, इसकी पूरी तैयारी लगभग हो चुकी है. हालांकि इस बीच यह भी तथ्य है कि सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)दस महीने से ज्यादा अध्यक्ष पद पर नहीं रह सकेंगे. इसके पीछे का कारण बीसीसीआई (bcci)के नए नियम हैं.
यह भी पढ़ें ः सौरव गांगुली का बीसीसीआई का नया अध्यक्ष बनना तय, कुछ ही देर में ऐलान संभव
एक वक्त में टीम इंडिया को बुलंदियों पर पहुंचाने वाले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (former captain Sourav Ganguly)अब बीसीसीआई के अध्यक्ष (new BCCI President) बनने वाले हैं. लेकिन वे दस महीने से ज्यादा तक इस पद पर नहीं रह पाएंगे. दरअसल बीसीसीआई (bcci)के नए नियमों के अनुसार अगले साल यानी सितंबर 2020 में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को कूलिंग ऑफ पीरियड (Cooling off period) पर जाना होगा. ऐसे में वे अगले तीन साल के लिए बीसीसीआई के किसी भी पद पर नियुक्ति नहीं पा सकेंगे.
यह भी पढ़ें ः डेविड वार्नर को मिला जस्टिन लैंगर का साथ, बोले वे एक चैंपियन खिलाड़ी
इससे पहले बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए दो नाम चल रहे थे. इनमें पहला नाम पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और दूसरा नाम बृजेश पटेल (Brijesh patel) का नाम था. बृजेश पटेल (Brijesh patel) भी पहले मजबूत दावेदार माने जा रहे थे. हालांकि अब बृजेश पटेल (Brijesh patel) बाहर होते दिख रहे हैं. दरअसल कई दिनों तक चली कवायद के बाद अब माना जा रहा है कि बृजेश खुद ही पीछे हट गए हैं. अगर यह सही है तो गांगुली निर्विरोध अध्यक्ष (unopposed President) चुन लिए जाएंगे. अध्यक्ष पद के लिए आज नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. पूरी उम्मीद है कि केवल सौरव गांगुली ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे. अगर दो से अधिक नामांकन हुए तो 23 अक्टूबर को चुनाव होंगे, लेकिन इसकी संभावना काफी कम दिख रही है. अकेले गांगुली ही नामांकन दाखिल करेंगे और उसके बाद गांगुली के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. चुनाव की जरूरत नहीं होगी.
यह भी पढ़ें ः 'टाइटेनिक' पोज देते हुए पकड़े गए टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री (Head Coach Ravi Shastri), हो गए ट्रोल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रविवार रात को मुंबई में रविवार देर रात तक एन श्रीनिवास, अनुराग ठाकुर और राजीव शुक्ला के साथ राज्य के प्रतिनिधियों की एक बैठक होती रही, इसके बाद इस निर्णय पर पहुंचा जा सका कि सौरव गांगुली के सामने कोई भी नया प्रत्याशी खड़ा नहीं होगा.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो