वॉरियर्स के 28 साल के गेंदबाज ग्लेंटन स्टरमैन को इंग्लैंड के साथ होने वाली आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल किया गया है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार को इस घरेलू सीरीज के लिए टीम की घोषणा की. टीम में 24 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. इस टीम में सीनियर खिलाड़ी फाफ दू प्लेसिस की भी वापसी हुई है, जिन्होंने यूएई में जारी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें- SRH vs RCB: बैंगलोर की फ्लॉप बैटिंग जारी, हैदराबाद को मिला 132 रनों का लक्ष्य
कोरोनावायरस महामारी के बीच यह दक्षिण अफ्रीका की पहली इंटरनेशनल सीरीज है. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा इस सीरीज के साथ टीम में वापसी करेंगे. वह ग्रोइन इंजुरी के कारण भारत के साथ हुए सीरीज में नहीं खेल सके थे. रबादा भी आईपीएल में खेल रहे हैं और सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें- रुड़की में खुलेगा एमएस धोनी क्रिकेट एकेडमी, 3 दिसंबर को होगा उद्घाटन
वेबसाइट क्रिकबज के अनुसार क्रिकेट साउथ अफ्रीका के निदेशक (क्रिकेट) ग्रीम स्मिथ ने कहा, "हमारे लिए यह काफी अहम सीरीज है क्योंकि आने वाले साल में आईसीसी टी20 विश्व कप खेला जाना है. मुझे उम्मीद है कि हम खासतौर पर टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने घरेलू दर्शकों को लम्बे समय बाद क्रिकेट का लुत्फ लेने का मौका देंगे."
ये भी पढ़ें: IPL 2020, Orange और Purple Cap अपडेट: इस खिलाड़ी के नाम सबसे ज्यादा विकेट
टीम: क्विंटन डि कॉक (कप्तान), तेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, फाफ डु प्लेसिस, ब्योर्न फोर्टुइन, बेयूरन हेंड्रिक, रीजा हेंड्रिक, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, जानमैन मालन, डेविड मिलर, लुंगी नगिदी, एनरिक नॉर्डिक, एंडिले फेलुखवायो, ड्वाइन प्रीटोरियस, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, लूथो सिपामला, जॉन-जॉन स्मट्स, ग्लेंटन स्टरमैन, पाइट वैन बिलजोन, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन.
सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है:
शुक्रवार, 27 नवंबर: पहला टी20, न्यूलैंड्स, केपटाउन
रविवार, 29 नवंबर: दूसरा टी20, बोलैंड पार्क, पार्ल
मंगलवार, 1 दिसंबर: तीसरा टी20, न्यूलैंड्स, केपटाउन
शुक्रवार, 4 दिसंबर: पहला वनडे, न्यूलैंड्स, केपटाउन
रविवार, 6 दिसंबर: दूसरा वनडे, बोलैंड पार्क, पार्ल
बुधवार, 9 दिसंबर: तीसरा वनडे, न्यूलैंड्स, केपटाउन
Source : IANS