दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. अमला ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 349 मैच खेले और 18672 रन बनाए. 28 नवंबर 2004 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच से अपने करियर का आगाज करने वाले अमला ने 9 मार्च 2008 को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था. दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार अमला ने 13 जनवरी 2009 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में पदार्पण किया था.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड आर्चरी ने भारतीय तीरंदाजी संघ को किया निलंबित, ये थी बड़ी वजह
टेस्ट क्रिकेट में अमला का रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले हाशिम अमला ने कुल 124 मैचों में 215 पारियों में 46.6 की औसत से 9282 रन बनाए. इस दौरान अमला ने 28 शतक और 41 अर्धशतक जड़े. टेस्ट में 311 नाबाद अमला का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा.
ये भी पढ़ें- महिला टी-20 विश्व कप क्वालीफायर्स कार्यक्रम की घोषणा, 31 अगस्त से 7 सितंबर तक चलेगा टूर्नामेंट
वनडे करियर में कुछ ऐसा रहा अमला का रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट हाशिम अमला ने कुल 181 मैचों में 178 पारियों में 49.5 की औसत से 8113 रन बनाए. इस दौरान अमला ने 27 शतक और 39 अर्धशतक जड़े. वनडे में 189 अमला का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा. वनडे करियर में अमला ने शानदार औसत के साथ ही 88.4 की लाजवाब स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए.
टी-20 में हाशिम अमला का प्रदर्शन
साल 2009 में अपने टी-20 करियर की शुरुआत करने वाले हाशिम अमला ने केवल 44 मैच खेले. 44 पारियों में अमला ने 33.6 की औसत से 1277. टी-20 में अमला के बल्ले से 8 अर्धशतक निकले और उनका अधिकतम स्कोर 97 नाबाद रहा. अमला ने टी-20 में 132.1 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
Source : Sunil Chaurasia