IND vs SA: चौथे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने डकवर्थ लुइस से भारत को 5 विकेट से हराया

भारत और दक्षिण अफ्रीका के शनिवार को वांडर्स स्टेडियम में खेले गए एकदिवसीय सीरीज के चौथे मैच में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 6 मैचों की सीरीज में भारत अब भी 3-1 से आगे है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
IND vs SA: चौथे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने डकवर्थ लुइस से भारत को 5 विकेट से हराया

मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीकी टीम (फाइल फोटो)

Advertisment

भारत और दक्षिण अफ्रीका के शनिवार को वांडर्स स्टेडियम में खेले गए एकदिवसीय सीरीज के चौथे मैच में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 6 मैचों की सीरीज में भारत अब भी 3-1 से आगे है।

बारिश से बाधित मैच को खेल के दौरान दो बार रोकना पड़ा। डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन की 42 गेंद में 72 रनों की साझेदारी ने सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुइस नियम से पहली जीत दिला दी।

27 गेंदों पर नाबाद 43 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाने वाले बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मैच में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (109) तथा कप्तान विराट कोहली (75) जब तक विकेट पर थे लग रहा था कि मेहमान टीम 300 के पार आसानी से जाएगी, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद भारत 50 ओवरों में सात विकेट पर 289 रनों पर ही रुक गया।

शिखर धवन ने अपने वनडे करियर का 13वां शतक पूरा किया। वह 100वें वनडे मैच में शतक जमाने वाल भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं धवन 100वें वनडे मैच में शतक जमाने वाले बल्लेबाजों की सूची में नौवें नंबर पर आ गए हैं।

धवन ने विराट कोहली के साथ मिलकर महत्वपूर्ण 158 रनों की साझेदारी की। धवन ने 105 गेंदों पर 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए, वहीं कोहली ने 83 गेंदों में 7 चौकों और एक छक्के की मदद से 75 रन बनाए।

धवन और कोहली के आउट होने के बाद भारतीय टीम का विकेट लगातार गिरता चला गया लेकिन एम एस ने नाबाद 42 रनों की पारी खेलकर टीम को अच्छे स्कोर पर पहुंचा दिया था।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से नगिड़ी और रबादा ने दो-दो विकेट लिए। वहीं मौरिस, मोर्ने मोर्केल को एक-एक विकेट मिला।

बारिश और खराब मौसम के कारण मैच के ओवरों की संख्या घटा दी गई साथ ही दक्षिण अफ्रीका को संशोधित लक्ष्य दिया गया था।

दोबारा मैच शुरू होने पर अंपायरों ने मैच को 50 ओवरों से घटा के 28 ओवरों का कर दिया था और मेजबान टीम को 290 रनों के लक्ष्य के बजाए 202 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया था।

मैच जब रूका तब मेजबान टीम ने भारत के 290 रनों के जवाब में 7.2 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए थे। मेजबान टीम ने कप्तान एडिन मार्कराम (22) का विकेट खो दिया था।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का पांचवा वनडे मैच 13 फरवरी को होगा।

और पढ़ें: रिकी पोंटिंग, रोल्टन एवं ओनील ऑस्ट्रेलियन हॉल ऑफ फेम में शामिल

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli india-vs-south-africa shikhar-dhawan ind-vs-sa Cricket South Africa Heinrich Klaasen 4th ODI
Advertisment
Advertisment
Advertisment