/newsnation/media/media_files/2025/06/14/L10oTJMtfQONuRsWBzQ8.jpg)
south africa captain Temba bavuma wife phila lobi is successful entrepreneur and philanthropist Photograph: (Social media)
Who is Temba Bavuma Wife Phila Lobi: साउथ अफ्रीका को 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान टेम्बा बावुमा की हर तरफ चर्चा हो रही है. हर कोई उनकी पर्सनल लाइफ जानने में भी दिलचस्पी ले रहा है. तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको बावुमा की वाइफ के बारे में बताते हैं, जिनका नाम फिला लोबी है. वह एक बहुत ही सफल बिजनेसमैन के साथ-साथ सोशल वर्कर भी हैं.
कौन हैं टेम्बा बावुमा की वाइफ?
साउथ अफ्रीका के टेस्ट कैप्टन टेम्बा बावुमा की वाइफ का नाम फिला लोबी है, जो एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन और सोशल वर्कर हैं. फिला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी खुद की एक रियल एस्टेट कंपनी है, जिसका नाम लोबी प्रॉपर्टीज है. लोबी ने 2016 में इसकी शुरुआत की थी. ये कंपनी जोहानसबर्ग और केपटाउन जैसे बड़े शहरों में लग्जरी प्रॉपर्टी सेल करती है. घर खरीदना आज भी लोगों का सपना होता है और टेम्बा बावुमा की वाइफ लोगों के घर खरीदने के सपने को पूरा करती हैं.
बिजनेस के अलावा फिला सोशल वर्कर भी हैं और वह कई जिंदगियों को संवारने का काम किया है. 2018 में फिला ने फाउंडेशन की शुरुआत की थी, जिसके तहत गरीब और अनाथ बच्चों की देखभाल करती है.
फिला लोबी की एजुकेशन
टेम्बा बावुमा की पत्नी फिला लोबी ने सेंट मैरी स्कूल से पढ़ाई की है, फिला ने फाइनेंस और रियल एस्टेट में हाईर एजुकेशन पूरी की, जिससे उन्हें अपनी रियल स्टेट बिजनेस को चलाने में चलाने और बिजनेस में वुमेन्स को गाइड करने में मदद मिलती है.
2018 में हुई टेम्बा और फिला की शादी
साउथ अफ्रीकी टीम के टेस्ट कैप्टन टेम्बा बावुमा और फिला लोबी ने 4 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था और फिर 26 अगस्त 2018 को वेस्टर्न केप प्रांत के फ्रैंसचोक में शादी कर ली थी. इस कपल की शादी में उनके करीबी लोग और टीम के खिलाड़ी शामिल हुए थे. फिर जोड़े की जिंदगी में नन्हें कदमों ने 2023 में दस्तक दी, जब फिला ने बेटे को जन्म दिया. इनके अपने बेटे का नाम लिहले रखा.
ये भी पढ़ें: भारत में घर खरीदना चाहता है जो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, उसने अहमदाबाद हादसे पर कहा ऐसा, जो सबको पता होना चाहिए
ये भी पढ़ें: Virat Kohli का 7 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल, अफ्रीकी खिलाड़ी को लेकर के लिए लिखी थी ये बात