/newsnation/media/media_files/2025/06/14/wvgBCRKYSA5eBWbGrmlu.jpg)
South Africa play next match against zimbabwe Photograph: (Social media)
South Africa Next Match: साउथ अफ्रीका ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. लॉर्ड्स के मैदान पर WTC का तीसरा फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था, जिसे अफ्रीकी टीम ने 5 विकेट से जीतकर अपने नाम किया. इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका क्रिकेट की हर तरफ तारीफ की जा रही है. अफ्रीकी टीम ने 1998 के बाद पहली बार कोई आईसीसी का टाइटल जीता है. हालांकि, चैंपियन बनने के बाद टीम बहुत जल्द मैदान पर दिखाई देगी.
फिर एक्शन में दिखेगा अफ्रीका
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम बहुत जल्द एक्शन में दिखाएगी देगी, क्योंकि इसी महीने टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली टीम को टेस्ट सीरीज खेलनी है. दरअसल, साउथ अफ्रीका को जिम्बाब्वे के दौरे पर जाना है, जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 28 जून से 2 जुलाई के बीच बुलवायो में होगा, जबकि दूसरा मैच 6 से 10 जुलाई के बीच खेला जाएगा. दूसरा मैच भी सेम वेन्यू पर होगा.
WTC का हिस्सा नहीं होगी सीरीज
भले ही अफ्रीकी टीम कुछ ही दिनों के अंदर फिर से मैदान पर नजर आने वाली हो, लेकिन जिम्बाब्वे के साथ खेली जाने वाली यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं होगी. दरअसल, जिम्बाब्वे आईसीसी की फुल मेंबर टीम में नहीं आता, इसलिए वह WTC का हिस्सा नहीं है.
ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर उठाई ट्रॉफी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज कर 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी उठाई. मैच की बात करें, तो लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 282 रनों का टारगेट दिया था. इस टारगेट को अफ्रीकी टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
ग्रैंड फिनाले में साउथ अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम ने शतकीय पारी खेली और उनका पूरा साथ दिया कप्तान टेम्बा बावुमा ने, जिन्होंने अर्धशतक जड़ा. मार्करम ने 207 गेंदों पर 136 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया, जबकि कप्तान बावुमा ने 134 गेंदों पर 66 रन की अहम पारी खेली.
ये भी पढ़ें:WTC FINAL: फाइनल में मिली हार से ऑस्ट्रेलिया को हुआ करोड़ों का नुकसान, हाथ से फिसला मौका
ये भी पढ़ें:Temba Bavuma Wife: टेम्बा बावुमा की वाइफ हैं उनसे भी ज्यादा कमाल, इस तरह करती हैं लोगों के सपने पूरे