SA T20 League: साउथ अफ्रीका लीग में सबसे महंगा बिका मुंबई इंडियंस का ये प्लेयर

साउथ अफ्रीका टी20 लीग (South Africa T20 League) की नीलामी की प्रक्रिया 19 सितंबर को पूरी हुई. केपटाउन के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 318 खिलाड़ियों की नीलामी हुई. इस नीलामी में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया.

साउथ अफ्रीका टी20 लीग (South Africa T20 League) की नीलामी की प्रक्रिया 19 सितंबर को पूरी हुई. केपटाउन के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 318 खिलाड़ियों की नीलामी हुई. इस नीलामी में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया.

author-image
Roshni Singh
New Update
mumbai indians

Mumbai Indians( Photo Credit : File Photo)

SA T20 League: साउथ अफ्रीका टी20 लीग (South Africa T20 League) की नीलामी की प्रक्रिया 19 सितंबर को पूरी हुई. केपटाउन के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 318 खिलाड़ियों की नीलामी हुई. इस नीलामी में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया. सनराइजर्स ईस्टर्न ने नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगाई. सनराइजर्स ईस्टर्न (Sunrisers Eastern ) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) को सबसे महंगा 92 लाख रैंड (लगभग 4.14 करोड़) में खरीदा. वहीं प्रिटोरिया कैपिटल्स ने रिली रोसो को 69 लाख रैंड (लगभग 3.11 करोड़ ) में खरीदी सनराइजर्स ईस्टन केप ने मार्को यानसेन को 61 लाख रैंड (लगभग 2.71 करोड़ रुपये) में अपनी टीम में शामिल किया. बता दें कि सभी टीमे नीलामी में सिर्फ 3.40 करोड़ रैंड (लगभग) 15.32 करोड़ रुपये) ही खर्च कर सकती थी.

प्रत्येक टीम में शामिल हुए 17-17 खिलाड़ी

Advertisment

लीग के नियमानुसार एक टीम में अधिकतम 17 खिलाड़ी हो सकते थे. नीलामी से पहले प्रत्येक टीमें पांच खिलाड़ियों को चुन सकती थी. उनमें से कुछ टीमों ने पांच खिलाड़ियों को साइन किया तो वहीं कुछ टीमों ने दो खिलाड़ियों को ही चुना. नीलामी से पहले कुल 22 खिलाड़ियों को साइन कर लिया गया था. लीग के नियमानुसार प्रत्येक टीम में अधिकतम 17 खिलाड़ी ही हो सकते थे. वहीं आईपीएल की ही तरह इस लीग में भी चार विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 'कोई भी परफेक्ट नहीं..', केएल राहुल ने स्लो स्ट्राइक रेट को लेकर तोड़ी चुप्पी

बावुमा-एल्गर को नहीं मिला खरीदार

नीलामी के लिए कुल 533 खिलाड़ियों को लिस्टेड किया गया था. उसमें से सिर्फ 318 खिलाड़ियों की ही नीलामी हुई. 318 खिलाड़ियों की लिस्ट में से 248 खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के हैं. वहीं साउथ अफ्रीका के दोनों कप्तान टेम्बा बावुमा और डीन एल्गर को कोई खरीदार नहीं मिला. 

सभी 6 टीमों के स्क्वाड-

मुंबई इंडियंस केप टाउन: कैगिसो रबाडा, डेवाल्ड ब्रेविस, राशिद खान, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, रस्सी वैन डर डुसेन, रयान रिकेलटन, जॉर्ज लिंडे, ब्यूरन हेंड्रिक्स, डुआन जानसेन, डेलानो पोटगाइटर, ग्रांट रूलोफसेन, वेस्ले मार्शल, ओली स्टोन , वकार सलामखील, ज़ुयाद अबाराम्स, ओडियन स्मिथ. 

सनराइजर्स ईस्टर्न केप: एडेन मार्करम, ओटनील बार्टमैन, मार्को जानसेन, ट्रिस्टन स्टब्स, सिसांडा मगला, जुनैद दाऊद, मेसन क्रेन, जॉन-जॉन स्मट्स, जॉर्डन कॉक्स, एडम रॉसिंगटन, रूलोफ वेन-डर मर्व, मार्कस एकरमैन, जेम्स फुलर, टॉम एबेल, आया गकामाने, सरेल एरवी, ब्रायडन कार्स. 

जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स: फाफ डु प्लेसिस, गेराल्ड कोएत्जी, महीष तीक्ष्णा, रोमारियो शेफर्ड, हैरी ब्रुक, जानेमन मलान, रीजा हेंड्रिक्स, काइल वेरेने, जॉर्ज गार्टन, अल्जारी जोसेफ, ल्यूस डु प्लॉय, लुईस ग्रेगरी, लिजाद विलियम्स, डोनावन फरेरा , नंद्रे बर्गर, मालुसी सिबोटो, कालेब सेलेका. 

पार्ल रॉयल्स: डेविड मिलर, कॉर्बिन बॉश, जोस बटलर, ओबेद मैकॉय, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, जेसन रॉय, डेन विलास, ब्योर्न फोर्टुइन, विहान लुबे, फेरिस्को एडम्स, इमरान मैनैक, इवान जोन्स, रेमन सिमंड्स, मिशेल वैन ब्यूरेन, इयोन मॉर्गन, कोडी यूसुफ. 

प्रिटोरिया कैपिटल्स: एनरिक नॉर्किया, मिगेल प्रिटोरियस, रिले रोसो, फिल साल्ट, वेन पार्नेल, जोश लिटिल, शॉन वॉन बर्ग, आदिल राशिद, कैमरन डेलपोर्ट, विल जैक, थ्यूनिस डी ब्रुइन, मार्को मरैस, कुसल मेंडिस, डेरिन डुपाविलॉन, जिमी नीशम, ईथन बॉश, शेन डैड्सवेल. 

डरबन सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक, प्रेनेलन सुब्रेयन, जेसन होल्डर, काइल मेयर्स, रीस टॉप्ली, ड्वेन प्रिटोरियस, हेनरिक क्लासेन, कीमो पॉल, केशव महाराज, काइल एबॉट, जूनियर डाला, दिलशान मदुशंका, जॉनसन चार्ल्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, क्रिश्चियन जोंकर, वियान मुल्डर, साइमन हारमर. 

south africa t20 league all six team squad sunrisers hyderabad ceo sa league auction सनराइजर्स हैदराबाद Tristan Stubbs Price sa t20 league auction SA 20 Player Auction sunrisers-hyderabad Tristan Stubbs ipl-2022
Advertisment