पदार्पण मैच खेल रहे लेफ्ट आर्म स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया (66/5) और विश्वा फर्नाडो (71/4) की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने यहां जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका को उसकी दूसरी पारी में 259 रन पर रोक दिया. दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 235 रन बनाए थे और श्रीलंका को उसकी पहली पारी में 191 रन पर ऑलआउट कर 44 रन की बढ़त हासिल कर ली थी. दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 304 रनों का लक्ष्य रखा है.
ये भी पढ़ें- Pulwama Attack: सचिन तेंदुलकर ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, भावुक होकर कही ये बातें
श्रीलंका ने जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 83 रन बना लिए हैं. मेहमान टीम को अभी मैच जीतने के लिए 221 रन और बनाने हैं जबकि उसके सात विकेट शेष हैं. खराब रोशनी के कारण खेल समय से पहले रोकना पड़ा. स्टंप्स के समय ओशाडा फर्नाडो 28 और कुसल परेरा 12 रन बनाकर खेल रहे थे. कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 20, लाहिरु थिरीमाने 21 और कुसल मेंडिस खाता खोले बिना आउट हुए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से वर्नोन फिलेंडर, कगिसो रबादा और डुआने ओलिवर को एक-एक विकेट मिले हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20-वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, वनडे से कार्तिक हुए बाहर
इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 126 रन से आगे खेलना शुरू किया. मेजबान टीम एक समय पांच विकेट पर 251 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी. लेकिन फिर इसके बाद उसने मात्र आठ रन के अंदर ही अपने बाकी के पांच विकेट गंवा दिए और टीम 79.1 ओवर में 259 रन पर ऑलआउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने सर्वाधिक 90 रन बनाए. उनका यह कुल 18वां और इस मैदान पर पहला अर्धशतक है. उन्होंने 182 गेंदों की पारी में 11 चौके लगाए.
उनके अलावा क्विंटन डी कॉक ने 55, डीन एल्गर ने 35, एडेन मारक्रम ने 28, वर्नोन फिलेंडर ने 18 और हाशिम अमला ने 16 रनों का योगदान दिया. श्रीलंकी की तरफ से एम्बुलडेनिया और फर्नाडो के अलावा कसुन रजीथा ने एक विकेट हासिल किया.
Source : IANS