विश्व कप (World Cup) से पहले साउथ अफ्रीका (South Africa) के दौरे पर पहुंची श्रीलंका (Sri lanka) की टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 की करारी हार झेलनी पड़ी. रविवार को हुए तीसरे और आखिरी टी20 मैच को साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम ने बारिश की खलल के बावजूद डकवर्थ लुईस नियम की बदौलत 45 रन से मैच जीत लिया. साउथ अफ्रीका (South Africa) के लिए ड्वेन प्रिटोरियस और रीजा हैंड्रिक्स ने अर्धशतकीय पारियां खेली और श्रीलंका (Sri lanka) को 45 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया.
प्रिटोरियस ने 42 गेंद में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 77 रन की पारी खेली. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज हैंड्रिक्स (66) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 और कप्तान जेपी डुमिनी (नाबाद 34) के साथ तीसरे विकेट के लिए 71 रन की अटूट साझेदारी की जिससे टीम दो विकेट पर 198 रन का बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही.
और पढ़ें: IPL 12: भारत की विश्व कप की उम्मीदों पर खतरा, जसप्रीत बुमराह हुए चोटिल
इसके जवाब में श्रीलंका (Sri lanka) की टीम कभी लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी और 15.4 ओवर में पूरी टीम 137 रन पर ढेर हो गई. श्री लंका ने जब 11 .1 ओवर में 6 विकेट पर 111 रन बनाए थे तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा और दोबारा खेल शुरू होने पर टीम को 17 ओवर में 183 रन का लक्ष्य मिला.
श्रीलंका (Sri lanka) ने अपने अंतिम 4 विकेट बिना कोई रन जोड़े गंवाए. टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला ने सर्वाधिक 38 रन बनाए जबकि इसुरु उदाना ने 36 रन का योगदान दिया.
साउथ अफ्रीका (South Africa) की ओर से एंडिले फेहलुकवायो ने 24 रन देकर 4 जबकि जूनियर डाला और लूथो सिपामला ने 2-2 विकेट चटकाए.
Source : News Nation Bureau