IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर रविवार को खेला जाने वाला है. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. मगर, इस मैच से पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है, जो मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम से जुड़ी है. असल में, इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम इस मैच में हरे रंग की नहीं बल्कि गुलाबी कलर की जर्सी में नजर आने वाली है. इसकी वजह बेहद खास है...
पिंक जर्सी क्यों पहनेगी साउथअ अफ्रीका ?
जोहान्सबर्ग में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका टीम अपनी परंपरागत हरे रंग की जर्सी में नहीं, बल्कि पिंक जर्सी में खेलती हुई नजर आएगी. बता दें, टीम ऐसा पहली बार नहीं कर रही है. बल्कि इससे पहले कई बार टीम पिंक जर्सी के साथ उतर चुकी है. साउथ अफ्रीका की टीम ये जर्सी पहनकर ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता, शिक्षा, पहचान और रिसर्च के सपोर्ट के लिए पहनती है.
कैसी रहेगी जोहान्सबर्ग की पिच?
जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम की पिच की बात करें, तो यह बल्लेबाजों के पक्ष में रहती है. बल्लेबाज फ्लैट विकेट और छोटी बाउंड्री का खूब फायदा उठाते हैं. हाल ही में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी टी-20 मैच इस मैदान पर खेला गया था. जहां, 20 ओवर के खेल में भारत ने 200+ रन बनाए थे. वहीं, दूसरी पारी में मेजबान टीम के बल्लेबाज मेहमान स्पिनर्स के सामने सरेंडर करते हुए नजर आए थे. मगर, ये बात भी याद रखिए ये वही मैदान है, जहां 2006 में रिकॉर्ड 434 रन चेज हुए थे.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन : रजत पाटीदार, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, अवेश खान.
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन : रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिजाड विलियम्स.
ये भी पढ़ें : IND vs SA 1st ODI : रिंकू सिंह करेंगे डेब्यू? संजू सैमसन का खेलना तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग11
ये भी पढ़ें : Mumbai Indians : रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने पर भारी बवाल, MI ने गंवाए 5 लाख से ज्यादा फोलोअर्स
Source : Sports Desk