सीनियर पत्रकार की ओर से धमकी मिलने के मामले में ऋद्धिमान साहा ने बीसीसीआई (BCCI) के सामने पूरी बात रखी है. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि उन्होंने बीसीसीआई को पत्रकार का नाम बताया है या नहीं. बता दें कि कुछ दिनों पहले ऋद्धिमान साहा ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा था कि एक वरिष्ठ खेल पत्रकार ने उन्हें धमकी दी थी और कहा कि वो अगर इंटरव्यू नहीं देते हैं तो वो उन्हें छोड़ेगा नहीं. ऋद्धिमान साहा द्वारा शेयर किये गए चैट के स्क्रीनशॉट में इस बात का जिक्र था.
बता दें कि कुछ दिनों पहले क्रिकेट की दुनिया तब सकते में आ गई थी, जब ऋद्धिमान साहा (Wridhiman Saha) ने कहा था कि उन्हें धमकाया जा रहा है. इस सीनियर विकेटकीपर ने एक व्हाट्सएप चैट शेयर की थी, जिसमें एक पत्रकार ने साहा को इंटरव्यू न देने के लिए धमकाया था. भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किए जाने वाले साहा ने कहा कि इंसानियत के नाते फिलहाल पत्रकार के नाम का खुलासा नहीं करेंगे. उस मामले में बीसीसीआई ने कहा था कि वो ऋद्धिमान साहा से बात करेगा. अब बीसीसीआई ने इस पूरे मामले में साहा से बात की है और साहा ने अपना पक्ष बीसीसीआई के सामने रखा है.
साहा ने लिखा, मैं आहत हूं. मैंने सोचा कि इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए और मैं नहीं चाहता था कि कोई भी इस तरह की बदमाशी से गुजरे. मैंने फैसला किया कि मैं बाहर जाकर लोगों के सामने चैट का खुलासा करूंगा, लेकिन उसके नाम की घोषणा नहीं करूंगा. उन्होंने आगे कहा, मेरा स्वभाव ऐसा नहीं है कि मैं किसी का करियर खत्म करने की हद तक किसी को नुकसान पहुंचाऊं. इसलिए इंसानियत के नाते उसके परिवार को देखते हुए मैं फिलहाल नाम उजागर नहीं कर रहा हूं, लेकिन अगर ऐसी कोई पुनरावृत्ति होती है, मैं पीछे नहीं हटूंगा. उन्होंने आगे कहा, मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने समर्थन दिया है और मदद करने की इच्छा को बढ़ाया है. मेरा उन सबको आभार.
HIGHLIGHTS
- ऋद्धिमान साहा ने बीसीसीआई अधिकारियों से की बात
- ऋद्धिमान साहा ने धमकाने का किया था दावा
- साहा ने स्क्रीनशॉट शेयर कर किया था धमकी का खुलासा