Mohammed Shami : यूथ अफेयर्स और स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री ने खेल अवॉर्ड 2023 का ऐलान कर दिया है. कमेटी की सिफारिशों के आधार पर और कई जांचों के बाद सरकार ने प्लेयर्स, कोचों और संस्थां को अवॉर्ड देने का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम को अर्जुन अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. इसी के बाद बीसीसीआई ने शमी के नाम की सिफारिश की थी और अब उन्हें इस अवॉर्ड के लिए चुन लिया गया है.
मोहम्मद शमी को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने खेले गए 7 मैचों में 24 विकेट चटकाए थे और भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. खासकर, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में शमी का प्रदर्शन लाजवाब था, क्योंकि उस मैच में उन्होंने 7 विकेट लेकर अकेले के दम पर भारतीय टीम को जीत और फाइनल की टिकट दिलाई थी. इसके बाद बीसीसीआई ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए मोहम्मद शमी के नाम की सिफारिश की थी और अब उन्हें शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है. नतीजन, 9 जनवरी को भारत के राष्ट्रपति द्वारा स्पेशल प्रोग्राम में ये अवॉर्ड दिया जाएगा.
आपको बता दें, सात्विकसाई राज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड के लिए चुना गया है.
यहां देखें अर्जुन अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट हुए सभी 26 नाम
श्री ओजस प्रवीण देवताले : तीरंदाजी
सुश्री अदिति गोपीचंद स्वामी : तीरंदाजी
श्री श्रीशंकर एम : व्यायाम
सुश्री पारुल चौधरी : व्यायाम
श्री मोहम्मद हुसामुद्दीन : मुक्केबाज़ी
सुश्री आर वैशाली : शतरंज
श्री मोहम्मद शमी : क्रिकेट
श्री अनुष अग्रवाल : घुड़सवार
सुश्री दिव्यकृति सिंह : घुड़सवारी ड्रेसेज
सुश्री दीक्षा डागर : गोल्फ
श्री कृष्ण बहादुर पाठक : हॉकी
सुश्री पुखरामबम सुशीला चानू : हॉकी
श्री पवन कुमार : कबड्डी
सुश्री रितु नेगी : कबड्डी
सुश्री नसरीन : खो-खो
सुश्री पिंकी : लॉन कटोरे
श्री ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर : शूटिंग
सुश्री ईशा सिंह : शूटिंग
श्री हरिंदर पाल सिंह संधू : स्क्वाश
सुश्री अयहिका मुखर्जी : टेबल टेनिस
श्री सुनील कुमार : कुश्ती
सुश्री एंटीम : कुश्ती
सुश्री नाओरेम रोशिबिना देवी : वुशु
सुश्री शीतल देवी : पैरा तीरंदाजी
श्री इलूरी अजय कुमार रेड्डी : ब्लाइंड क्रिकेट
सुश्री प्राची यादव : Para Canoeing
ये भी पढ़ें : गुजरात टाइटंस को मिला नया 'हार्दिक पांड्या', पावर हिटिंग से अकेले के दम पर जिताएगा मुकाबले !
Source : Sports Desk