खेल मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कहा कि बीसीसीआई (BCCI) को राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी के दायरे में लाना उनके पिछले तीन महीने के कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक रही. बीसीसीआई (BCCI) को लंबे समय तक नानुकुर के बाद आखिरकार इस महीने नाडा (NADA) के दायरे में आने के लिए रजामंदी जतानी पड़ी जिससे उसके राष्ट्रीय खेल महासंघ बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया. यह पूछने पर कि खेलमंत्री के तौर पर क्या यह उनकी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक रही, उन्होंने 'हां' में जवाब दिया.
किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कहा, ‘निश्चित तौर पर. बीसीसीआई (BCCI) क्रिकेट की संचालन ईकाई है और क्रिकेट भी खेल है. देश में खेल के तमाम कानून और प्रावधान उस पर लागू होते हैं. मेरा मानना है कि देश में हर खेल और हर खिलाड़ी बराबर है.’
और पढ़ें: एमएस धोनी के संन्यास पर सौरव गांगुली ने कही बड़ी बात, कहा- हमेशा नहीं खेलेंगे
किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कहा, ‘यह स्वाभाविक प्रक्रिया है और अच्छा है कि ऐसा हो गया. यह अजीब सा लगता कि सिर्फ एक खेल नियमों के दायरे से बाहर है.’
खेलमंत्री ने यह भी कहा कि जल्दी ही बीसीसीआई (BCCI) आरटीआई के दायरे में भी आ जाएगा.
किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कहा, ‘सरकार का पैसा जनता का पैसा है. बीसीसीआई (BCCI) के पास पैसा कहां से आ रहा है. बीसीसीआई (BCCI) की यह दलील बेमानी है कि वह सरकार से अनुदान नहीं लेता. लोग टीवी देखते हैं, टिकट खरीदते हैं, विज्ञापन का पैसा, यह सब जनता का पैसा है.’
किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कहा, ‘लोगों से ही पैसा मिलता है. लोगों का पैसा चाहे सरकार से ले या सीधे, बात एक ही है. हर संगठन को पारदर्शिता और जवाबदेही से काम करना चाहिए. क्रिकेट या किसी एक महासंघ की बात नहीं हो रही है.’
और पढ़ें: ICC Test Rankings: वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर पहली बार टॉप 10 में पहुंचे जसप्रीत बुमराह
किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय खेल आचार संहिता खेलों में सुशासन के लिए जरूरी है और सरकार जल्दी ही मजबूत आचार संहिता लेकर आएगी.
Source : News Nation Bureau