विजय गोयल ने महिला टीम को किया सम्मानित कहा-बेटी बचाओ बेटी खिलाओ'

खेल मंत्री विजय गोयल ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप के फाइनल तक का सफर तय करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सम्मानित किया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
विजय गोयल ने महिला टीम को किया सम्मानित कहा-बेटी बचाओ बेटी खिलाओ'
Advertisment

खेल मंत्री विजय गोयल ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप के फाइनल तक का सफर तय करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम की यह सफलता देश की युवा पीढ़ी को क्रिकेट को करियर के तौर पर लेने के प्रेरित करेगी।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत हासिल करने के बाद भारत को फाइनल में लॉर्डस मैदान पर मेजबान इंग्लैंड ने नौ रनों से मात दी थी।

खेल मंत्री ने एक बयान में कहा, 'रियो ओलम्पिक से पैरालम्पिक और फिर हॉकी, कुश्ती, बैडमिंटन और अब महिला विश्व कप में भारतीय महिलाओं ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवाया है।' गोयल ने कहा, 'संदेश साफ है- बेटी, बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी खिलाओ।'

गोयल ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने बड़ी संख्या में युवाओं को प्रेरित किया है, खासकर युवा लड़कियों को। प्रधानमंत्री के खेल में युवाओं को जोड़ने के सपने को याद करते हुए गोयल ने कहा, 'खेलोगे तो खिलोगे'

और पढ़ें: लड़खड़ाई श्रीलंकाई पारी, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक स्कोर 154/5

गोयल ने कहा कि महिला टीम का यह प्रदर्शन फीफा अंडर-17 विश्व कप में हिस्सा लेने वाली भारतीय फुटबाल टीम को प्रेरित करेगी। गोयल ने टीम के कोच और सपोर्ट स्टाफ को भी सम्मानित किया।

अपने अनुभव को साझा करते हुए टीम की कप्तान मिताली राज ने टीम की हर सदस्य के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने साथ ही प्रधानमंत्री और खेल मंत्री का समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया।

यह भी पढ़ें: 'वुमेन आईपीएल' शुरू करने का बिलकुल सही समय: मिताली राज

इस मौके पर हरमनप्रीत कौर और पूनम राउत भी मौजूद थीं।

Source : IANS

ICC Vijay Goel WWC
Advertisment
Advertisment
Advertisment