टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर सचिन तेंदुलकर ने एक बड़ा सुझाव दिया है, उसके बारे में आज आपको जानना चाहिए. उधर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज भारत की ओर लालच भरी नजरों से देख रहे हैं और बिना बात के उम्मीद जता रहे हैं कि हो सकता उन्हें भारतीय टीम का कोच बना दिया जाए. वहीं T20 विश्व कप को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. पूरे दिन की खेल की बड़ी खबरों के लिए इस खबर को जरूर पढ़ें.
1. किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के लिए असली चुनौती टेस्ट क्रिकेट होती है, लेकिन इस समय लागू लॉकडाउन की वजह से तमाम टूर स्थगित कर दिए गए हैं. ऐसे में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का भविष्य अधर में लटका पड़ा है. चैम्पियनशिप का फाइनल 2021 में इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जाए, इसकी संभावना बहुत कम नजर आ रही है, हालांकि भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर के पास इसका समाधान है. सचिन तेंदुलकर ने कहा कि इस मामले में अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति से सीख ली जा सकती है कि उन्होंने कैसे खेलों को एक साल के लिए टाल दिया. सचिन तेंदुलकर को लगता है कि कुछ गणित बैठाना पड़ेगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चैम्पियनशिप का पहला संस्करण बिना किसी परेशानी के हो जाए. सचिन तेंदुलकर ने साफ तौर पर कहा कि ओलम्पिक को भी एक साल के लिए टाल दिया गया है, लेकिन इसे नाम टोक्यो ओलम्पिक-2020 ही दिया जाएगा, बेशक ये 2021 में खेले जाएं. इसी तरह से हमें वो समय निकालना पड़ेगा जहां आप जानते हो कि सभी मैच खेले जा सकते हैं, जो इस समय होने चाहिए थे.
पूरी खबर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप को लेकर सचिन तेंदुलकर ने बताया ऐसा गणित, ऋषभ पंत और रिद्धिमान साहा पर बड़ी टिप्पणी
2. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अब तक भारत के साथ वन डे सीरीज खेलने को लेकर व्याकुलता दिखा रहे थे. लेकिन अब दो कदम आगे बढ़ते हुए शोएब अख्तर ने टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच बनने तक की बात कह दी है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच बनने में कोई परेशानी नहीं है, अगर उन्हें इसकी पेशकश की जाती है तो वह अपने ज्ञान को साझा करेंगे. शोएब अख्तर से पूछा गया कि क्या वह भविष्य में भारतीय गेंदबाजी इकाई के साथ जुड़ना चाहेंगे तो उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया. शोएब अख्तर ने कहा, मैं निश्चित रूप से ऐसा करना चाहूंगा. मेरा काम ज्ञान साझा करना है. मैंने जो सीखा है उसके बारे में दूसरों से साझा करने में मुझे कोई परेशानी नहीं. क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाजी करने वालों में शामिल अख्तर ने कहा, मैं मौजूदा गेंदबाजों की तुलना में अधिक आक्रामक, तेज और चुनौती देने वाला गेंदबाज तैयार करूंगा. जो बल्लेबाजों को कड़ी चुनौती दे सके.
पूरी खबर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : अब भारत में घुसने की जुगाड़ लगा रहे हैं शोएब अख्तर, जानिए ऐसी क्या कही बात
3. कोरोना वायरस महामारी के बाद क्रिकेट खेलते समय गेंद को स्विंग कराने के लिए लार के उपयोग या कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल को लेकर चल रही बहस के बीच आस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न ने सुझाव दिया है कि गेंद को एक तरफ से भारी रखें, ताकि चमक की जरूरत ही नहीं रहे. शेन वार्न का मानना है कि इससे तेज गेंदबाजों को सपाट विकेटों पर भी स्विंग लेने में मदद मिलेगी. उन्होंने स्काइ स्पोटर्स के क्रिकेट पॉडकास्ट में कहा, गेंद को एक तरफ से भारी क्यों नहीं बनाया जा सकता, ताकि ये हमेशा स्विंग ले. यह एक टेप लगाई हुई टेनिस गेंद या लॉन बॉल की तरह रहेगी. ऐसी अटकलें हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका को देखते हुए गेंद पर लार के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई जा सकती है. शेन वार्न ने कहा इतने साल में बल्ले बड़े और हल्के हो गए हैं लेकिन गेंद में कोई बदलाव नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि इस सुझाव से गेंद और बल्ले में संतुलन स्थापित हो सकता है.
पूरी खबर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : बदल जाएगा क्रिकेट, अब इस्तेमाल की जा सकती है भारी गेंद, शेन वार्न ने दिया ऐसा सुझाव
4. इंग्लैंड के हरफनमौला क्रिकेटर बेन स्टोक्स ने चैरिटी के लिए धन जुटाने के लिए हाफ मैराथन में दौड़ने की इच्छा जाहिर की है. वह पहली बार किसी हाफ मैराथन में दौड़ेंगे. बेन स्टोक्स ब्रिटेन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा और नेशनल चिल्ड्रेन क्रिकेट चैरिटी चांस टू शाइन के लिए धन जुटाएंगे. बेन स्टोक्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कहा, एक हाफ मैराथन हमेशा कुछ ऐसा रहा है, जिसके बारे में मैं हमेशा सोचता हूं, लेकिन वास्तव में मुझे कभी ऐसा करने को नहीं मिला. हम लॉकडाउन में रहे हैं, इसलिए मैंने सोचा कि बाहर जाने का एक शानदार मौका है और अगर मैं ऐसा करने जा रहा हूं तो मैं कुछ फंड जुटाने की भी कोशिश कर सकता हूं. इंग्लैंड के शानदार खिलाड़ियों में से एक बेन स्टोक्स ने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि क्रिकेट गार्डन मैराथन को दान करने के लिए लोगों को कुछ प्रेरणा मिलेगी. मैं बस कुछ और फंड जोड़ने की कोशिश कर रहा हूं जो वे करने में कामयाब रहे हैं. वे एनएचएस का समर्थन कर रहे हैं और वे चांस टू शाइन को भी समर्थन कर रहे हैं. जोकि जाहिर तौर पर क्रिकेट के काफी करीब है.
पूरी खबर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : बेन स्टोक्स ने मदद के लिए अपनाया अनोखा तरीका, दौड़कर करेंगे ये काम
5. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं करती है तो यह उनके और उनकी टीम के लिए काफी निराशाजनक होगा. भारतीय टीम का आस्ट्रेलिया दौरा अक्टूबर में T20 सीरीज के साथ शुरू होगा. इसका समापन चार मैचों की टेस्ट सीरीज से होगा जो दिसंबर में शुरू होगी. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हालांकि अभी इस दौरे को लेकर स्थिति साफ नहीं है. इस महामारी पर नियंत्रण पाने को लेकर अनिश्चितता बरकरार है, जिससे निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत में फिलहाल यात्रा प्रतिबंध लागू है. मार्नस लाबुशेन ने कहा, इसका मतलब यह होगा कि हम क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे जो मेरे लिए, टीम के लिए और ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी हानिकारक होगा. भारतीय दौरे के बीच में 18 अक्टूबर से शुरू होने वाला T20 विश्व कप भी है, लेकिन महामारी के कारण उसका भविष्य भी अधर में है.
पूरी खबर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : T20 विश्व कप से ज्यादा आस्ट्रेलिया को है टीम इंडिया से सीरीज की चिंता, मार्नस लाबुशेन ने कही बड़ी बात
Source : Sports Desk