Advertisment

खेल जगत ने मोमबत्ती और दीपक जलाकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में दिखाई एकजुटता, जानें किसने क्या लिखा

भारत के खेल जगत से जुड़े लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को दीपक और मोमबत्ती जलाकर तेजी से बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ देश की लड़ाई में एकजुटता दिखाई.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
sachin tendulkar diya jalao

सचिन तेंदुलकर( Photo Credit : sachin tendulkat twitter)

Advertisment

भारत के खेल जगत से जुड़े लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को दीपक और मोमबत्ती जलाकर तेजी से बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ देश की लड़ाई में एकजुटता दिखाई. प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से अपील की थी कि कोरोना वायरस के खिलाफ देश का सामूहिक जज्बा दिखाते हुए वे रविवार को रात नौ बजे घरों की लाइटें बंद कर दें और इसकी जगह नौ मिनट तक मोमबत्ती, दीपक या रोशनी करने वाली कोई और चीज जलाएं. 

यह भी पढ़ें : क्रिकेट ही नहीं, कोरोना वायरस ने तो इनकी शादी ही रोक दी

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, भारतीय कप्तान विराट कोहली, मुख्य कोच रवि शास्त्री, दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार, छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मेरीकोम, धाविका हिमा दास, रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक, रियो ओलंपिक की पदक विजेता पीवी सिंधू, लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल के अलावा क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, रविचंद्रन अश्विन, सुरेश रैना और कई अन्य खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिये इस घातक बीमारी के खिलाफ एकजुटता दिखाई.

यह भी पढ़ें : युवराज सिंह ने बताया रोहित शर्मा इस पाकिस्तानी पूर्व कप्तान की तरह लगते थे

सचिन तेंदुलकर ने निस्वार्थ सेवा के लिए सफाईकर्मियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की जिसमें सभी के हाथों में मोमबत्ती थी. तेंदुलकर ने ट्वीट किया, मेरा परिवार और मैं निस्वार्थ भाव से हमारे आसपास के इलाकों और अस्पतालों में साफ-सफाई करके प्रभावित इलाकों को संक्रमण मुक्त करने और वायरस को निष्प्रभावी करने के लिए सफाईकर्मियों को धन्यवाद देते हैं.

यह भी पढ़ें : धोनी को आशीष नेहरा ने दी थी गाली, लेकिन कब और क्यों अब हुआ खुलासा

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी अपनी और पत्नी अनुष्का शर्मा की दीपक जलाते हुए फोटो पोस्ट की. उन्होंने लिखा, एक साथ की गई प्रार्थना से फर्क पड़ता है. प्रत्येक व्यक्ति के लिए प्रार्थना, एकजुट रहिए. उन्होंने लिखा, मैंने भगवान से प्रार्थना की कि उन लोगों का पीड़ा खत्म कीजिये जो अपने परिवार के बिना ही जान गंवा रहे हैं, उन जरूरतमंदों के लिए प्रार्थना की जिनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है, उन स्वास्थ्यकर्मियों के लिए जो दिन रात सेवा में लगे हैं और अन्य लोगों का जीवन बचा रहे हैं, उन लोगों के लिए जो अपने भविष्य और नौकरी को लेकर अनिश्चित हैं. कोहली ने लिखा, इसलिए आज रात मैंने हर किसी के लिए अतिरिक्त प्रार्थना की और पूरे भारत के साथ दीपक जलाए और हम सभी ने एक दूसरे के लिए प्रार्थना की. प्रार्थना कभी भी बेकार नहीं जातीं.

यह भी पढ़ें : IPL से पहले विराट कोहली ने कही बड़ी बात, स्टेडियम की असली ताकत दर्शक

भारतीय कोच रवि शास्त्री ने भी स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति सम्मान व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, मैं पुलिस, सुरक्षा बल और राज्य सरकार के नायकों को सलाम करता हूं. हम इस समय टीम की तरह एकजुट हैं. मेरीकोम ने भी एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्हें और उनके परिवार को नौ मिनट तक मोबाइल में फ्लैश लाइट जलाते हुए देखा जा सकता है. सिंधू ने भी दीपक के साथ तस्वीर साझा की. सुशील ने लिखा, चारों तरफ उजाला होने दो... एक साथ हम इस अंधकार से बाहर आ जाएंगे.
हिमा ने भी वीडियो संदेश साझा किया जिसमें उन्होंने हाथ में दीपक पकड़ा हुआ है. असम की इस धाविका ने वीडियो में कहा, कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट है. एक देश के रूप में हम कोरोना वायरस को हराएंगे और नया देश बनाएंगे जो स्वस्थ और प्रसन्न होगा.

यह भी पढ़ें : एमएस धोनी को सचिन तेंदुलकर ने दी सलाह और जीत लिया विश्व कप 2011, जानें क्या है पूरी कहानी

वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, अपना योगदान दे रहे प्रत्येक व्यक्ति के साथ एकजुटता दिखाते हुए. इस लड़ाई में हम सब साथ हैं और जल्द इससे उबर जाएंगे. ओम शांति, शांति, शांति. अश्विन ने अपने पड़ोस का वीडियो डालते हुए ट्वीट किया, नौ बजे, नौ मिनट, दीपक जलाओ. पटाखे जलाने के संदर्भ में उन्होंने कहा, लेकिन मैं हैरान हूं कि लोग पटाखे कहां से ले आए.

यह भी पढ़ें : टेस्ट की जगह IPL को तरजीह मंजूर नहीं, सामने आया एंड्रयू स्ट्रॉस केविन पीटरसन विवाद

सुरेश रैना ने लिखा, एकजुट हो जाएं और इस मुश्किल समय से पार पाएं जिसका सामना पूरी दुनिया को करना पड़ रहा है. भारत हम ऐसा कर सकते हैं. साक्षी ने ट्वीट किया, देश के नाम एक दीपक. नौ बजे नौ मिनट. नरेंद्र मोदी. किरेन रीजीजू.
हाल में भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने वाली साइना ने लिखा, मुझे अपने देश पर बेहद गर्व है. हम कोरोना वायरस से कड़ी जंग लड़ रहे हैं और मुझे यकीन है कि हम विजेता बनकर उभरेंगे. इरफान पठान ने लिखा, लोगों ने जब तक पटाखे फोड़ना शुरू नहीं किया तब तक चीजें कितनी अच्छी थीं. भारत बनाम कारोना.

Source : Bhasha

covid-19 corona-virus Sachin tendulkar 9th Day of Lock-Down COVID-19 9 Baje 9 Minute
Advertisment
Advertisment