Advertisment

चेन्नई सुपरकिंग्स से नहीं बल्कि उसकी जर्सी से नफरत करते हैं श्रीसंत, जानें क्या है वजह

श्रीसंत ने कहा कि उन्हें महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपरकिंग्स से कोई दिक्कत नहीं है, उन्हें केवल चेन्नई की जर्सी पसंद नहीं है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
sreesanth

श्रीसंत और धोनी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके तेज गेंदबाज शांताकुमार श्रीसंत ने कहा है कि टीम के पूर्व मेंटल कनडिशिंग कोच पैडी अप्टन को उनके कार्यकाल में कई खिलाड़ियों द्वारा सम्मान नहीं दिया जाता था. अप्टन को 2008 में भारतीय टीम का मेंटल कनडिशिंग कोच चुना गया था. पूर्व कोच गैरी कर्स्टन और अप्टन के मार्गदर्शन में ही भारतीय क्रिकेट टीम 2009 में टेस्ट रैंकिंग में पहली बार नंबर वन बनी थी. इसके बाद टीम ने उनके मार्गदर्शन में 2011 में विश्व कप जीता था.

ये भी पढ़ें- 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में महेंद्र सिंह धोनी ने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया : रविचंद्रन अश्विन

2007 टी विश्व कप और 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे श्रीसंत ने हलो ऐप पर कहा, "टीम में कई खिलाड़ी पैडी अप्टन का सम्मान नहीं करते थे. वह बड़े खिलाड़ी नहीं थे. लेकिन मेरी उनके साथ अच्छी बातचीत होती थी." आईपीएल राजस्थान रॉयल्स के कोच रह चुके अप्टन ने हाल में अपनी एक आत्मकथा 'बेयरफुट कोच' में लिखा है कि श्रीसंत ने उनसे और राहुल द्रविड़ से बदतमीजी की थी, इसके बाद उन्हें आईपीएल के छठे सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से बाहर कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने रिलीज के अगले दिन ही देख डाली 'पाताल लोक', प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा की तारीफ में कही ये बात

37 वर्षीय श्रीसंत ने हालांकि अप्टन के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने कभी द्रविड़ से बहस नहीं की थी. श्रीसंत ने कहा, "मैं राहुल द्रविड़ जैसे सम्मानित इंसान के साथ बदतमीजी करने के बारे में सोच भी नहीं सकता हूं. वह भारत के महान कप्तान में से एक हैं. मैं इसलिए गुस्से में था क्योंकि मुझे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में शामिल नहीं किया गया था. मैंने उनसे इसकी वजह भी पूछी थी."

ये भी पढ़ें- लंबे समय के बाद घर से बाहर निकले विराट कोहली, घास पर दौड़ लगाते हुए आए नजर

उन्होंने कहा, "हां, मैं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना चाहता था, उनके खिलाफ जीतना चाहता था लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि मुझे उनके खिलाफ बाहर क्यों रखा गया. डरबन में खेले गए मुकाबले में मैंने धोनी का विकेट लिया था. उस मैच के बाद मुझे कभी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला. मुझे टीम मैनेजमेंट ने कभी इसकी वजह भी नहीं बताई. मैं धोनी और चेन्नई सुपरकिंग्स से नफरत नहीं करता हूं, लेकिन मुझे चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी पसंद नहीं है. उनकी जर्सी मुझे आस्ट्रेलियाई टीम की याद दिलाती है."

Source : IANS

MS Dhoni Cricket News csk chennai-super-kings. Paddy Upton S Sreesanth CSK Jersey
Advertisment
Advertisment